MENU

क्रेडाई पूर्वांचल के अध्यक्ष बने आकाशदीप व जितेन्द्र सिंह बने उपाध्यक्ष



 30/Apr/23

वाराणसी। पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन (क्रेडाई पूर्वांचल) की नई कार्यकारिणी (2023-24 व 2024-25) का गठन शुक्रवार को कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से आकाशदीप अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, ऋषभ चंद्र जैन चेयरमैन, जितेंद्र सिन्हा महासचिव और प्रशांत केजरीवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। 

संरक्षक पद पर ओमप्रकाश गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सर्वेश अग्रवाल एवं अनुज डिडवानिया चुने गए। जितेन्द्र सिंह, अनूप दुबे उपाध्यक्ष, संतोष राणा संयुक्त सचिव, आशुतोष सिंह एडिशनल सेक्रेटरी, ओमप्रकाश ओझा डिप्टी सेक्रेटरी चुने गए। वहीं वीके मालू, धीरज अग्रवाल, अनमोल सेठ, राजन दुबे, अजय सिंह, राम गोपाल सिंह डायरेक्टर चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि क्रेडाई पूर्वांचल जल्द एक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य यूपी में निवेश प्रोत्साहन होगा। 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए कहा हम सभी एकजुट होकर उत्कृष्ट कार्य कर क्रेडाई पूर्वांचल को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे। साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसको दूर करने के लिए शासन-प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं, समस्याओं को जल्द दूर नहीं किया गया तो क्रेडाई पूर्वांचल न्याय के लिए कोर्ट का रुख कर सकता है क्योंकि यह समस्याएं प्रधानमंत्री जी के सबको आवास के सपने को साकार करने में बाधा है। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि क्रेडाई पूर्वांचल प्रशासन से अनुरोध करेगा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के बोर्ड सदस्य में एक सदस्य क्रेडाई पूर्वांचल का ही, स्थानीय प्रतिनिधित्व के अभाव में बोर्ड उपयोगी कार्य नहीं कर पा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि क्रेडाई पूर्वांचल जल्द ही राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करेगा, इसमें देश के सभी हिस्सों से बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रसारित किया जाएगा।

इस दौरान मनीष मरोलिया, अभिषेक अग्रवाल, विजय केजरीवाल, श्रीप्रकाश गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम डिडवानिया, अविनाश चंद्र, अनूप कुमार सराफ, सज्जन सिंघी, मनीष चौबे, सिद्धार्थ सिंह, विवेक कपूर, ऋषि जायसवाल, संजय कुमार दुबे, शैलेंद्र पाण्डेय, अमित सिंह, संजय जायसवाल, अमित मोदी, अंबर जैन आदि मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6080


सबरंग