सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की मंगलकामना के साथ अप्रैल 2022 में सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा प्रत्येक शनिवार को ‘‘संकल्प अन्नक्षेत्र’’ की शुरूआत की गयी थी। श्रीरामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग में प्रसाद (खिचड़ी) मिष्ठान एवं फल आदि अर्पित कर, प्रसाद चौक स्थित प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों, स्थानीय नागरिकों, दूरदराज के स्थानों से काशी आये व्यापारी, श्रमिकों एवं ‘‘बाबा विश्वनाथ धाम’’ को आने वाले भक्तों में प्रसाद वितरित किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम को एक वर्ष पूर्ण हो गये। ‘‘संकल्प अन्नक्षेत्र’’ के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त विशेष पर्वों को श्रद्धालुओं के हेतु फलहार, चाय आदि की भी व्यवस्था की गयी, सावन में तो माह भर जल सेवा की गयी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताय कि यह कार्यक्रम बहुजन हिताय - बहुजन सुखाय की अवधारणा से चलाया जा रहा है, इस पुनीत कार्य को करने से आत्मिक सुख का अनुभव होता है। प्रत्येक व्यक्ति भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण करता है। इस पुनीत कार्यक्रम के स्थायी संचालन (सप्ताह के सातों दिन) हेतु सहयोग की अपील करते हुए उन्होने कहा कि जनसामान्य के हितार्थ चलाया जा रहा यह कार्य, आप सभी समर्थ जनों के सहयोग के बिना संम्भव नही है। संस्था आपके सहयोग के लिए आभारी है। हमे विश्वास है कि आप सभी का सहयोग इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को प्राप्त होता रहेगा। जिससे लोग सदैव लाभान्वित होते रहेंगे। आज के प्रसाद वितरण में आनंद खंडेलवाल व कनक खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक जैन, राजेश अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ स्टोर),संजीव श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, लव अग्रवाल, प्रमोद, भैयालाल, मनीष उपस्थित रहे।