MENU

JEE-MAIM (Final)-2023 प्रवेश परिक्षा में JRS ट्यूटोरियल्सक के आयुष प्रियदर्शी बने सिटी टॉपर



 29/Apr/23

संस्था- के 4 छात्रों ने सीकेंड फेज फिजिक्सस में 100 परसेंटाइल प्राप्ती किया 

JEE-MAIM (Final)-2023 की अखिल भारतीय परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरियल्‍स के छात्रों ने एकबार फिर शानदार सफलता अर्जित की है। संस्‍था के 75 छात्रों ने प्रथम 25000 के अन्‍दर रैंक प्राप्‍त कर मान बढ़ाया है। इन सफल छात्रों में आयुष प्रियदर्शी प्रथम सिटी टॉपर (685 रैंक सामान्‍य श्रेणी एवं 115 रैंक ओबीसी) की सफलता विशेष रूप से है। संस्‍था के चार छात्र प्रतीक गुप्‍ता, अभय कुमार, अभिनन्‍दन पाण्‍डेय एवं अयान अंसारी ने सेकेण्‍ड फेस में फिजिक्‍समें 100 पेरेसेंटिल प्राप्‍त करके विशेष स्‍थान हासिल किया। यह अपने आप में एक अद्वितीय सफलता है। अन्‍य सफल छात्रों की बात करें तो सिद्धान्‍त बरनवाल (827 रैंक सामान्‍य श्रेणी एवं 80 रैंक ईडब्‍ल्‍यूएस), इशान सिंह (914 रैंक सामान्‍य श्रेणी), प्रतीक गुप्ता (2128 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 373 रैंक ओ.बी.सी.), आदित्य कुशवाहा (2926 रैंक सामान्य श्रेणी), हिमांशु पटेल (3267 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 632 रेक ओ.बी.सी.), आयुष राय (4140 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 502 रैंक EWS), अमन जायसवाल (4274 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 839 रैंक ओ.बी.सी.), राज मौर्या (4428 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 867 रैंक ओ.बी.सी.), दीपांक सिंह (4759 रैंक सामान्य श्रेणी एवं 952 रैंक ओ.बी.सी.) एवं अभिषेक वर्मा (4826 बैंक सामान्य श्रेणी एवं 966 रैंक ओ.बी.सी.) की सफलता उल्लेखनीय है।

बताते चलें कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल की प्रवेष परीक्षा की तैयारी कराने के लिए पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सफलता का पर्याय बन चुकी है। प्रतिवर्ष यहाँ से अनेकों छात्र अच्छे स्कों के साथ सफलता अर्जित करते रहे हैं। जेआरएस ट्यूटोरियल्स JEE MAIN - 2023 में सफल ऐसे छात्र जिनको अच्छा Institute और मनचाही ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए Kanker Super बैच चला रहा है। इन छात्रों को फीस में 10% से लेकर 100% तक की छूट के साथ हॉस्टल में रहने एवं खाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की जायेगी।

संस्था के निदेशक एके झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से समर्पित अनुभवी षिक्षकों द्वारा संचालित एक संस्था है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्था में पाठ्यक्रम की तैयारी इस ढंग से करायी जाती है जिससे विद्यार्थियों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने हेतु उत्सुकता जागृत होती है। अपने अनुभवी अध्यापकों की सहायता से वे अपने उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्षन कर पाते है। इस विशेषता के कारण ही जे. आरएस ट्यूटोरियल्स के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ- साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेष परीक्षाओं में विशिष्ट सफलता प्राप्त करते है।

जेआरएस ट्यूटोरियल्स के निदेशक ए.केशा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि संस्था से प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में लगातार सफल होते रहे है। इस वर्ष भी संस्था ने अपनी लगन एवं परिश्रम के द्वारा अपनी परम्परा को कायम रखा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस परम्परा को कायम रखने के लिए कटिबद्ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8265


सबरंग