वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पिंक मतदेय स्थल बनाया जा रहा है। जिसमे मतदान कार्मिक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक पूर्णतः महिलाएं ही होंगी। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत कोतवाली जोन के वार्ड संख्या-66 मध्यमेश्वर के मतदान केंद्र 260-हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, बड़ागणेश के मतदान स्थल 933-हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज बड़ागणेश के कक्ष संख्या 5, भेलूपुर जोन के वार्ड संख्या-22 नगवां के मतदान केंद्र 100-इंपीरियल पब्लिक स्कूल, शिवाला के मतदान स्थल 336- इंपीरियल पब्लिक स्कूल शिवाला के कक्ष संख्या-1, आदमपुर जोन के वार्ड संख्या-55 प्रह्लादघाट के मतदान केंद्र 216-नगर महापालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछोदरी के मतदान स्थल 773-नगर महापालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछोदरी के कक्ष संख्या-1, वरुणापार जोन के वार्ड संख्या-2 सिकरौल के मतदान केंद्र 5-सनबीम स्कूल वरुणा केंद्रीय जेल रोड के मतदान स्थल 20-सनबीम स्कूल वरुणा केंद्रीय जेल रोड के कक्ष संख्या-1, दशाश्वमेध के वार्ड संख्या-10 सिकरौल के मतदान केंद्र 5-सनबीम स्कूल वरुणा केंद्रीय जेल रोड के मतदान स्थल 20-सनबीम स्कूल वरुणा केंद्रीय जेल रोड के कक्ष संख्या-1 तथा नगर पंचायत गंगापुर के वार्ड संख्या-4 पटेल नगर के मतदान केंद्र-1 कार्यालय नगर पंचायत परिसर गंगापुर के मतदान स्थल 06-कार्यालय नगर पंचायत परिसर गंगापुर के कक्ष संख्या-1 को पिंक मतदेय स्थल बनाया जायेगा।