MENU

मोदी-योगी सरकार में गरीब जनता के जीवनस्तर में हुआ सुधार, जन-कल्याणकारी योजनाओं का सभी को मिला लाभ : सौरभ श्रीवास्‍तव, विधायक



 29/Apr/23

भाजपा के महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने किया जनसंपर्क मांगा आशीर्वाद

वाराणसी : नगर निकाय चुनाव में हो रहे घमासान को देखते हुए सूबे की योगी सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है, मेयर प्रत्‍याशी के साथ हर विधानसभा के विधायक सहित तमाम क्षेत्रीय नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उसी कड़ी में मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कैंट विधानसभा सहित अन्य क्षेत्रो में जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। जनसंपर्क के दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी-योगी सरकार में गरीब जनता के जीवनस्तर में सुधार हुआ और भाजपा सरकार में जन-कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सभी को मिला। अस्सी करोड़ लोंगो को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। विकास और स्वच्छता में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

वार्ड संख्या 76 भगवानपुर वार्ड में वार्ड प्रत्याशी अमित सिंह "चिन्टू", वार्ड संख्या 54 नरियां वार्ड में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सुशीला देवी, वार्ड संख्या 22 नगवां वार्ड में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती नगीना यादव, वार्ड संख्या 75 शिवाला वार्ड में वार्ड प्रत्याशी राजेश कुमार यादव "चल्लू", वार्ड संख्या 74 बागहाड़ा वार्ड में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सुधा जायसवाल, वार्ड संख्या 79 गढ़वासी टोला "बिन्धुमाधव" वार्ड में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती कनकलता मिश्रा, वार्ड संख्या 80 छित्तनपुरा "ओमकालेश्वर" वार्ड में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती नीलम देवी, वार्ड संख्या 86 लहंगपुरा "पितृकुंड" वार्ड में वार्ड प्रत्याशी अमरेश गुप्ता "उमंग" संग जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए आशीर्वाद मांगा।

मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने हठीले हनुमान सेवा समिति सोनिया खिड़कियां घाट (नमो घाट) पर दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात वार्ड 47 बिरदोपुर की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा वर्मा, विधायक  सौरभ श्रीवास्तवअभिषेक मिश्राकिशन कन्नौजियाजीतेन्द्र यादवशिवा वर्मासंजय कुशवाहा,  तरुण मुखर्जी  व  प्रभात सिंह  के साथ जनसंपर्क किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2589


सबरंग