प्रधानमंत्री मोदी के स्मार्ट सिटी बनारस में मेयर प्रत्याशियों के बीच घमासान मचा हुआ है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी को चुनावी रण में घेरने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनलि श्रीवास्तव और सपा प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह लगातार मतदाताओं के बीच व्यापक जनसंपर्क करने में जुटे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ सरायनन्दन वार्ड नं 28 के पार्षद प्रत्याशी धीरज सोनकर के क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेता जी ने वहां उपस्थित समर्थकों धन्यवाद दिया।
वार्ड नंबर 62 डिठोरी महाल एवं वार्ड नंबर 58 खजूरी में कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन
वाराणसी के वार्ड नंबर 62 डिठोरी महाल एवं वार्ड नंबर 58 खजूरी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव उपस्थिति में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना, इमरान खान, सतीश चौबे महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर डॉ. उमापति उपाध्याय, पूर्व पार्षद पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ. जितेंद्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, रामाधीन सिंह, अजय सिंह शिवजी, आशीष सिंह विक्की, सहित तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे। दोनों वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सदेजा एवं मयंक चौबे ने माल्यार्पण कर कांग्रेसी नेताओं एवं उपस्थित मतदाताओं का स्वागत किया।