MENU

डैलिम्‍स सनबीम ग्रुप ऑफ स्‍कूल्‍स ने मेधावी छात्रों को 2 करोड़ से अधिक की छात्रवृति की वितरित



 27/Apr/23

डैलिम्‍स सनबीम ग्रुप ऑफ स्‍कूल्‍स की रोहनिया, रामकटोरा, सिगरा, पहडि़या, मोहिनीकुंज शाखाओं के प्राइमरी एवं सीनियर के मेधावी छात्रों तथा विभिन्‍न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को दीश-अमृत स्‍कॉलरशिप 2022-23 से सम्‍मानित एवं पुरस्‍कृत करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन डैलिम्‍स सनबीम समूह की रोहनियां शाखा के भव्‍य सभागार में हुआ।

हर्षातिरेक के इस शुभावसर पर विद्यालय समूह के अध्‍यक्ष के कर-कमलों द्वारा सभी शाखाओं के प्राइमरी एवं सीनियर कक्षाओं के प्रथम डैजलर्स एवं द्वितीय डैजलर्स को वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में लगभग रूपये 2 करोड़ का अधिक छात्रवृत्ति एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। अभिवावकगण अपने बच्‍चों को सम्‍मानित होते देखकर गदगद होकर फूले नहीं समा रहे थे, सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्‍यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक तथा अतिरिक्‍त निदेशक माहिक मधोक, अतिरिक्‍त निदेशिका फिजा मधोक द्वारा संस्‍थापक-द्वय मैडम दीश इशरत एवं डॉ. अमृतलाल इशरत की छायाप्रति पर मंगलाचरण के साथ माल्‍यार्पण करके दीप प्रज्‍वलित कर किया गया। तत्‍पश्‍चात अध्‍यक्ष महादेय ने मुख्‍य अतिथि को उपहार भेंट कर स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों के लिए मनोरंजन एवं उत्‍साहवर्धन हेतु रंगारंग कार्यक्रम की जोरदार प्रस्‍तुति की गयी।

विद्यालय के अध्‍यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संसार में ऐसे दो व्‍यक्ति हैं जो चाहते हैं कि ‍वे उनसे आगे बढ़ें वे हैं गुरु और पिता। शिक्षा के साथ-साथ संस्‍कार का होना भी बहुत जरूरी है।

विद्यालय समूह की निदेशिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया। अतिरिक्‍त निदेशिका अलीशा मधोक वालिया ने सभी छात्रों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हुए कहा कि समारोह का मुख्‍य उद्देश्‍य छात्रों के परिश्रम के लिये उन्‍हें परिश्रम करना व आगे और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा देना है।

संस्‍था के अतिरिक्‍त निदेशक माहिर मधोक व अतिरिक्‍त निदेशिका फिजा मधोक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्‍न शाखाओं के प्रधानाचार्य, हेड मिनिस्‍टर व कोऑर्डिनेटर ने अपना संपूर्ण सहयोग दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4140


सबरंग