PM मोदी के बनारस में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने संकटमोचन मंदिर के महंत व विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत से लिया आशीर्वाद व विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर काफी दिनों तक बावेला मचता रहा यहां तक की कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। जब से कोर्ट का आदेश निकाय चुनाव के लिये आया तब से पूरे उत्तर प्रदेश में गहमा गहमी है। बात करें वाराणसी कि तो यहां मेयर पद के लिये भाजपा के प्रत्याशी अशोक तिवारी, सपा के प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह व कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव के बीच सीधी टक्कर है। जिसके चलते तीनों ही नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिये ताबड़तोड़ जनसंपर्क शुरू किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने कचहरी परिसर में सम्मानित अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर उनसे समर्थन एवं सहयोग मांगा। मलगढ़हा वार्ड नं 94 से पार्षद प्रत्याशी नूरजहाँ परवीन पत्नी बेलाल अहमद अंसारी के कार्यालय का उद्घाटन कर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र व काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत पं. राजेंद्र नाथ तिवारी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वाराणसी के कई वार्डों में पार्षद प्रत्याशीयों के साथ व्यापक जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन एवं सहयोग मांगा। मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने जनसंपर्क की कड़ी में लहरतारा, नई बस्ती मंडुआडीह आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया तथा उसी क्षेत्र के अन्तु नेता एवं श्रीमती राधा देवी के यहाँ श्री शनि महाराज के वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
अनिल श्रीवास्तव ने वाराणसी के कई वार्डों में पार्षद प्रत्याशीयों के साथ जनसंपर्क कर उनसे समर्थन एवं सहयोग मांगा। उन्होंने संकट मोचन मंदिर के महंत पं. विश्वम्भर नाथ मिश्रा एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत पं राजेंद्र नाथ तिवारी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड लहरतारा, नई बस्ती मंडुआडीह में अन्तु नेता एवं श्रीमती राधा देवी के यहाँ श्री शनि महाराज के वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में शामिल हुए।
जनसंपर्क में मेयर प्रत्याशी के साथ में पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, हाजी रईस अहमद, पूर्व पार्षद डॉ. जितेंद्र सेठ, गिरीश चंद्र पांडेय गुड्डू, अशोक पांडेय, अरविंद किशोर राय, विनोद सिंह कल्लू, अनुपम प्रकाश वर्मा, सुशील पांडे, श्याम सुन्दर त्रिपाठी, अजय सिंह, शिव जी, अशोक सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।