जैपुरिया बाबतपुर में भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज ने दिये आर्शीवचन
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में आवासीय छात्रों को प्रसिद्ध कथावाचक संत अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने आशीष वचनों से छात्र–छात्राओं को सिंचित किया। विद्यालय परिवार की तरफ से स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का स्वागत विद्यालय के अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज एवं उपस्थित छात्र–छात्राओं ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत विभाग के सदस्यों द्वारा मनमोहक भजन संगीत व नृत्य प्रस्तुति से किया गया। अपने संदेश में विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि जीवन में आध्यात्म एक प्रकाश पुंज की भांति राह दिखाता है और हम सबको भारतीय संस्कृति व इतिहास से प्रेरणा लेते रहना चाहिए। छात्र–छात्राओं को अपना आशीष देते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि बच्चों को भविष्य की योजनाओं पर काम करने के साथ–साथ एक अच्छे इंसान बनने का संकल्प रखना चाहिए। बचपन का अनुशासन जीवन को सफल व महान बनाता है। इस अवसर पर छात्र–छात्राओं के सवालों पर उत्तर देकर संत अनिरुद्धाचार्य ने सभी बच्चों की उत्सुकता को शांत किया एवं अपने हाथों से बच्चों में प्रसाद वितरण भी किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह, स्वागत राकेश सिंह व रिषभ श्रीवास्तव ने किया और नृत्य प्रस्तुति छात्रा समीक्षा अग्रवाल और संगीतमय प्रस्तुति ताहिर अली एवं बबलू कुमार ने दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय, रमेश यादव, विकास सिंह, विकास तिवारी, मोनिका यादव, अलीशा, कुमारी पुष्पा इत्यादि उपस्थित रहे।