आज दिनांक 25.04.23 को संजय बंधोपाध्याय आईएएस, अध्यक्ष-भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडबल्यूएआई) की अध्यक्षता में वाराणसी में समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में संयुक्त सचिव-आईडबल्यूएआई, मंडलायुक्त-वाराणसी समेत लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, एनएचएआई तथा जनपद चंदौली एवं वाराणसी के अधिकारिगण उपस्थित रहे।
बैठक में बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष आईडबल्यूएआई द्वारा वाराणसी में मल्टीमोडल टर्मिनल के कार्य हेतु भूमिअधिग्रहण की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शेष बची समस्त भूमि के अधिग्रहण का कार्य भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 के अनुसार किया जाए। समझौते से भूमि विक्रय करने वालों के लिए धनराशि जारी कर दी गई है उसका भुगतान शीघ्र करायें।
मंडलायुक्त वाराणसी द्वारा एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभागों को यह निर्देशित किया गया शेष बची समस्त भूमि के अधिग्रहण का कार्य एक सुनियोजित कार्यायोजन के तहत किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा अधिग्रहण हेतु चिन्हित सीमांकन को समस्त संबंधित विभागों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया जाए। विभागों द्वारा शासन को इनके प्रस्ताव एक सप्ताह में भेज दिये जायें। बैठक में यह निर्देशित किया गया की सेवानिवृत्त लेखपाल एवं कानूनगो को IWAI में संविदा पर रखते हुए भूमि अधिग्रहण का कार्य कराया जाए।
नये फ़्रीट विलेज के लिये भी भूमि अधिग्रहण कराने हेतु भी SLAO को निर्देशित किया गया और इसके लिए अवशेष धनराशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया गया। IWAI द्वारा वाराणसी के घाटों के लिए चार नई जेटी देने पर भी सहमति दी गई जिससे भविष्य में वाटर टैक्सी चलाने में सुगमता होगी।