MENU

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल व इण्‍टरमीडिएट के परिणाम घोषित, सीतापुर की प्रियांशी ने हाईस्‍कूल में किया यूपी टॉप



 25/Apr/23

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड (UP Board) ने कक्षा हाईस्‍कूल और इण्‍टरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 27,68,180 छात्रों ने पंजीकृत किया था, जिसमें से कुल 25,71,002 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 19,41,717 छात्र परीक्षा में पास हुए। इस साल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 75.52 रहा है। इण्‍टरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 15,21,422 लड़के और 13,42,199 लड़कियां हैं। इनमें 13,18,210 लड़के और 12,52,777 लड़कियों ने परीक्षा पास किया है, लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक है इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 है।

वहीं इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों से ज्यादा प्रतिशत में पास हुईं हैं। हाई स्कूल में 86.64 फीसद लड़के और 93.34 फीसद लड़कियां पास हुई हैं।

हाईस्‍कूल की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी को 600 में से कुल 590 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, दसवीं में टॉप करने के बाद प्रियांशी बेहद खुश हैं पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9962


सबरंग