बनारस में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह का केंद्रीय चुनाव कार्यालय रामकटोरा स्थित पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह के आवास के नीचे हाल में उद्घाटन वाराणसी नगर निगम चुनाव के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, चुनाव संचालन समिति के सदस्यगण एवं जोन व वार्डों के प्रभारीगण उपस्थित थे। इसके उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर निकाय वाराणसी चुनाव के प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज देश व प्रदेश के जो हालात हैं वह किसी से छुपा नहीं है। सत्ताधारी पार्टी धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर वोट की राजनीति कर रही है उसको विकास से कोई लेना देना नहीं है। वाराणसी में पिछले 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का महापौर जीतता चला आ रहा है लेकिन आज भी पीने की पानी, सीवर की समस्या, बरसात में जलजमाव एवं विकास के नाम पर नगर निगम द्वारा भारी-भरकम टैक्स वसूला जाना जैसे तमाम समस्याएं आज भी मुंह बाय हुए खड़ी हैं। हमारे पार्टी के प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह पिछले 6 बार से नगर निगम के पार्षद रहे हैं और 2002 में उपसभापति भी रहे हैं। जितनी जानकारी नगर निगम के बारे में इनको है उतना महापौर का चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों के पास नहीं है। मैं भी पिछले 3 दिनों से बनारस में डोर-टू-डोर घूम रहा हूं, जिस तरह से हमारे पार्टी और प्रत्याशी को आम जनमानस का सहयोग और समर्थन मिल रहा है उसे देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए महापौर के प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से वार्ड में प्रत्याशियों के साथ घूमकर जनसंपर्क के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है और जिस तरह आप लोग इतनी कड़ी धूप में मेहनत कर रहे हैं उसे देखते हुए इस बार नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी एक नया इतिहास बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। मैं पिछले 30 वर्षों से नगर निगम सदन का सदस्य रहा हूं मुझे पता है कि बनारस में किस तरह से विकास होना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा, पूर्व महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉक्टर बहादुर सिंह यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, डॉ उमाशंकर सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा किशन दिक्षित, पूर्व जिला महासचिव गणेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल, श्रीमती पूजा यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, कुवर सुरेश सिंह, आनंद मोहन गुड्डू, उमेश प्रधान, महेंद्र सिंह यादव, जावेद भाई, प्रमोद राय, हर्ष राजभर, श्रीमती रेखा पाल, उमा यादव, डॉ. रमेश राजभर, विष्णु नारायण यादव धर्मेंद्र यादव प्रशांत सिंह पिंकू इस्माइल खान गुड्डू वीके सिंह नरेंद्र यादव नथुनी विजय मौर्या डब्लू इम्तियाजुद्दीन तनुज पांडे शमीम अंसारी, बालकिशुन पटेल, ज्ञानेंद्र मिश्रा व रवि जायसवाल आदि लोगो ने विचार व्यक्त किये।