बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में रेसोनेंस वाराणसी स्टडी सेन्टर द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस सेमिनार "प्रेरणा" का शानदार आयोजन किया गया। रेजोनेंस कोटा से पधारे रेसोनेंस के फाउंडर चेयरमैन आरके वर्मा ने इस अवसर पर रेसोंनेंस के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित श्रोताओं से चर्चा की एवं बताया कि किसी भी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करने हेतु कौन कौन से फैक्टर है जिन पर विशेष ध्यान देने के जरूरत है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय कृष्ण विश्वेश, जिला जज वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि राकेश पाण्डेय अतिरिक्त जिला जज वाराणसी थे।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में रेसोनेन्स, वाराणसी के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्धक जेबी सिंह ने किया।