लिटिल फ्लावर हाउस नगवां में इंटेक वाराणसी चैप्टर द्वारा शिक्षकों के विरासत प्रशिक्षण की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 विद्यालयों के 51 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को नमन करते हुए व लिटिल फ्लावर हाउस विद्यालय के संस्थापक को माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जिसमें इंटैक वाराणसी चैप्टर के संयोजक अशोक कपूर लिटिल फ्लावर हाउस के निदेशक एवं सहसंयोजक नलिन गुलाटी, अतिरिक्त सह संयोजक निर्मल जोशी तथा प्रधानाचार्या अमिता सिंह तथा कार्यक्रम की समन्वयक अदिति गुलाटी प्रमुख रही। इंटैक वाराणसी चैप्टर के संयोजक अशोक कपूर ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, अभिवावकों व शिक्षकों का स्वागत व आभार प्रकट किया तथा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विरासत से जोड़ते हुए विद्यालय में हेरिटेज क्लब की स्थापना करना है, जिससे भावी पीढ़ी अपने विरासत के प्रति सजग एवं सतर्क रहें। आगंतुक शिक्षकों के द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियां कराई गई, जिसको देखकर दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी अध्यापक खोजवां में स्थित श्रीमठ गए जहां उन्होंने बच्चों द्वारावैदिक मंत्रोच्चारण सुना और साध्वी जी से वार्तालाप करके ज्ञानार्जन किया।
डॉ. अनुराधा रतुरी ने वैदिक हेरिटेज और मंत्र योग के बारे में उपस्थित दर्शकों को बताया। अनिल केसरी वाराणसी में सबसे कम ज्ञात मंदिरों पर प्रकाश डाला और उस चर्चा किया। दिल्ली से आए हुए इंटेक विषय विशेषज्ञ अभिषेक दास व क्रिस्टीना ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों को हेरिटेज क्लब बनाने के लिए किट दिया। लिटिल फ्लावर हाउस के निदेशक नलिन गुलाटी ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप अध्यापकों को समय के साथ अद्यतन करता रहेगा और वे नई पीढ़ी को सुचारू रूप से प्रशिक्षित करते रहेंगे।