लगातार छठी बार बनेगा भाजपा का महापौर: रविन्द्र जायसवाल, मंत्री
नगर निकाय चुनाव में भाजपा बनाएगी जीत का रिकार्ड : डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु, राज्यमंत्री
वाराणसी : भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी के भेलूपुर, जवाहर नगर कॉलोनी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु", पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया। केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी ने काशी की गलियों को स्मार्ट बना दिया है, सड़कें चौड़ी हो गयी है और अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी हर घर में नल से जल पहुंच रहा है, हर घर में बिजली पहुंचाई गयी, भव्य और नव्य विश्वनाथ धाम बनाया। आज दुनियां भर से लोग काशी देखने आ रहे हैं और काशी में हुए परिवर्तन को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। कहा कि पिछले पांच बार से भाजपा का महापौर बन रहा है और इस बार भी भाजपा का ही महापौर रेकॉर्ड मतों से जीतेगा। कहा कि घर घर जाकर सरकार द्वारा किए गये कार्यों को बताए और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का रिकार्ड बनाने जा रही है। कहा कि 2014 से अबतक जितनी राशि काशी के विकास के लिए मिली उतनी राशि किसी अन्य को नहीं मिली है और ये सब काशी के सांसद एवं देश के पीएम मोदी जी के काशी के प्रति लगाव एवं अपनेपन को दर्शाता है। कहा कि काशी विकास के मामले में अव्वल है और आशा है कि वोट के मामले में भी अव्वल रहेगी।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है। कहा कि विपक्षी दलों के जो प्रत्याशी लड़ रहे हैं वो अपनी जमानत बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि वाराणसी नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन से अब चुनाव सम्बंधित सभी कार्य यही से सुचारू रुप से चलाए जाएंगे और चुनाव में किस प्रकार प्रचंड जीत हासिल हो इसकी सारी योजना इसी कार्यालय से बनाई जाएगी।
महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करुंगा। कहा कि नगर निगम सीमा में जुड़े नये गांवों का विकास करना और शहर के वार्डो की तरह आधुनिक बनाना मेरी प्राथमिकता में है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विद्यासागर राय, अशोक पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह, अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अन्नपूर्णा सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, तुलसी सुब्रमण्यम जोशी, संजय राय, नम्रता चौरसिया,संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, अशोक पटेल, अम्बरीश सिंह भोला, सतीश पांडेय,आत्मा विशेश्वर, मधुकर चित्रांश, रजत जायसवाल, प्रमोद बजाज, किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, साधना वेदांती, डॉ. रचना अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।