मोदी-योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों ने संकल्प पत्र के एक एक संकल्प को किया पुरा : अनिल राजभर
निकाय चुनाव उप्र को होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में हर योगी सरकार हर जिले में अपने मेयर प्रत्याशीयों को उतार चुकी है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी उपस्थित रहे जिन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारों ने पूरा किया है। प्रदेश में गुंडागर्दी व अपराध को खत्म करने का काम हुआ है। सड़कों का निर्माण, बिजली तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आधारभूत काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमने ही बेहतर करके दिखाया है और हम ही बेहतर कर सकते हैं। प्रत्याशी अशोक तिवारी ने गणेशपुर, पिसौर एवं फुलवरिया में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल्पना के अनुरूप काशी को देश का सबसे स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाना मेरी प्राथमिकता है। ताकि दुनिया भर से यहां आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक अपने साथ सुनहरी यादें संजो कर ले जाएं। कहा कि इस बार वाराणसी नगर निगम सीमा का विस्तार हुआ है जिसके कारण दस वार्डो की संख्या बढ़ गयी है इन वार्डों में आधारभूत एवं शहर की तरह सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
आज पूर्वाह्न कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व भाजपा महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने गणेशपुर वार्ड के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल व पिसोर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी संजय राजभर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया व जनसंपर्क मार्ग में पड़ने वाले पिसोरी माता व अन्य देवालयों में मत्था टेका। साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। घर-घर संपर्क के दौरान लोगो ने छतों पर से पुष्प वर्षा कर भाजपा महापौर प्रत्याशी का स्वागत किया।
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनसंपर्क, जनसभा एवं वार्ड कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, गणेशपुर वार्ड के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल, पिसोर वार्ड के प्रत्याशी संजय राजभर, मंजू कन्नौजिया, मुकेश सिंह राजा, अजय दुबे, प्रकाश राजभर, सुनील मिश्रा, शिव कुमार चौबे, सुरेंद्र पटेल, सुजीत सिंह टीका, अमित पांडे, बृजेश राजभर, अमित पटेल रिंकू सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।