MENU

मतदान ट्रेनिंग टेस्‍ट में होंगे फेल तो दोबारा लेनी होगी ट्रेनिंग



 20/Apr/23

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से सम्बन्धित उदय प्रताप इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय मतदान कार्मिकों के ट्रेनिंग सेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्मिकों को ईवीएम मशीन हैंडलिंग से सम्बन्धित मुख्य चेकिंग बुलेट पाइंट्स छपवा‌ कर उपलब्ध करायें। ईवीएम मशीन में माक पोल करने और उसे सील करने से पहले शून्य करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष सावधानी बरतने की जानकारी देने पर ज़ोर दिया। ट्रेनिंग के पश्चात् टेस्ट लिया जायेगा, इसमें फेल होने पर उसे पुनः ट्रेनिंग लेनी होगी।

एक पाली में 1734 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गयी। लगभग 8600 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9633


सबरंग