MENU

हेरिटेज दिवस के अवसर पर डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल, रामकटोरा में अंतर्विद्यालयी योगा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



 20/Apr/23

हेरिटेज दिवस के अवसर पर डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल ने इंटेक वाराणसी के साथ मिलकर रामकटोरा शाखा में अंतर्विद्यालयी योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय समूह के अध्‍यक्ष प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक तथा अतिरिक्‍त निदेशक माहिर मधोक व फिजा मधोक ने संस्‍थापक द्वय के छाया चित्र पर माल्‍यार्पण तथा दीपक जलाकर किया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक कपूर व अनिल केसरी सहसंयोजक रहे। कार्यक्रम में इंटेक सदस्‍य विद्यालयों के करीब 100 बच्‍चों ने भाग लिया और अपनी योग कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की निर्णायिका डॉ. अनुराधा चतुरी थीं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्‍कार डैलिम्‍स सिगरा, द्वितीय स्‍थान पर डैलिम्‍स मोहनी व तृतीय स्‍थान लिटिल फ्लावर हाउस नगवा ने प्राप्‍त किया।

प्रतियोगिता में आये लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्‍यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने कहा कि स्‍वस्‍थ रहना जीवन के लिए परम आवश्‍यक है इसके लिए योग जरूरी है। योग हमें खुशी, शांति और संपूर्णता की एक स्‍थायी भावना प्रदान करता है। जीवन में निरोगी रहने के लिए योग ही एकमात्र साधन है।

अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेंद्र वर्मा ने कहा कि सबको नित्‍य योग करना चाहिए, योग संगीत की तरह है, शरीर में लय, मन की मधुरता व आत्‍मा को सद्भाव मिलकर जीवन को एक सुर में पिरोते हैं तभी योग पूर्ण होता है और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्‍त अधिकारी, शिक्षकगण व विद्यालय परिवार मौजूद रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6547


सबरंग