MENU

ईद त्‍यौहार को लेकर प्रशासन एलर्ट



 20/Apr/23

आगामी त्‍यौहार ईद पर सुरक्षा के दृष्टि से वाराणसी पुलिस पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। पूरे शहर में क्षेत्रवार तरीके से पुलिस अधिकारी खुद जाकर निरीक्षण कर रहे हैं इसी कड़ी में अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) एस् चन्नप्पा द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेघ, घुड़सवार पुलिस व अन्य पुलिस बल के साथ दशाश्वमेघ से गिरजाघर चौराहा से दालमंडी मार्केट तक पैदल गस्त किया गया तथा गस्त के दौरान जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए जनता में मित्र पुलिस का संदेश भी दिया गया तथा रोड़ के किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्रीमती आरती सिंह की अध्यक्षता में थाना सारनाथ अन्तर्गत पुराना पुल पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई। उक्त मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ व नायब तहसीलदार महोदय मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ईद का त्यौहार सौहार्दपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा रखने की भी अपील किया। क्षेत्र के आये हुए संभ्रांत व्यक्तियों से संभावित समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाएगा। किसी भी अराजक तत्व के द्वारा त्यौहार में समस्या उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6263


सबरंग