MENU

जी 20 देशों के आए डेलीगेट सदस्यों ने देखी कृषि प्रदर्शनी, टीएफसी पहुंचने पर डेलीगेट सदस्यों का सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा हुआ भव्य स्वागत



 20/Apr/23

वाराणसी। जी 20 देशों के आए डेलीगेट सदस्यों ने बुधवार को लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का भ्रमण और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों व प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई। टीएफसी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) और राज्य कृषि विभाग, आईआरआरआई-एसएआरसी एनडीडीबी, एपीडा संगठनों के प्रमुख संस्थानों की कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल पर श्री अन्न के व्यंजनों को बनाने की विधि भी दिखाई गई।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5336


सबरंग