वाराणसी। जी 20 देशों के आए डेलीगेट सदस्यों ने बुधवार को लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का भ्रमण और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों व प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई। टीएफसी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) और राज्य कृषि विभाग, आईआरआरआई-एसएआरसी एनडीडीबी, एपीडा संगठनों के प्रमुख संस्थानों की कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल पर श्री अन्न के व्यंजनों को बनाने की विधि भी दिखाई गई।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।