यूपी निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीति में उथल पुथल मच गई है सभी पार्टीयां किसी भी कीमत पर निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर अपना दम दिखाना चाहती हैं। विपक्षी पार्टीयों की बात करें तो सपा, कांग्रेस, बसपा व अन्य ने हर प्रकार से मुस्लिम वोटरों को अपने ओर खींचने का प्रयास शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने वाराणसी रामनगर निवासी डॉ. मुनीर नजमी सिद्दिकी को वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं अब्दुल हमीद धोधे को वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महानगर अध्यक्ष घोषित कर दिया है। अब देखना यह है कि इस प्रकार के बदलाव से क्या कांग्रेस को निकाय चुनाव में कोई फायदा मिलेगा और क्या मुस्लिम वोटर इनके साथ आयेंगे। इन सभी सवालों का जवाब हमें निकाय चुनाव नतीजों से ही मिलेगा।
नव नियुक्त अध्यक्षों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मेहंदी हसन कब्बन, पीसीसी सदस्य सफ़क रिजवी, अमित पाठक, किशन यादव ने बधाई दी है।