MENU

श्रीमद्वल्‍लभाचार्य श्री महाप्रभु जी का 546 वॉं तृदिवसीय प्राकट्य महोत्‍सव



 15/Apr/23

अखण्‍ड भूमण्‍डलाचार्यवर्य जगद्गुरू श्रीमद्वल्‍लभाचार्य श्री महाप्रभु  जी का 546 वॉं तृदिवसीय कार्यक्रम 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक निम्‍न कार्यक्रमानुसार सोल्‍लास मनाया जायेगा।

प्रथम दिन (मि.वैसाख कृ.10  शनिवार 15 अप्रैल 2023)

प्रथम दिन : मंगला दर्शन पूर्व पुष्टि ध्‍वजारोहण एवं भक्ति का डंका भारत में बजवाया श्रीमहाप्रभु जी ने इस गीत का गायन, तत्‍पश्‍चात श्री सुदर्शन जी का दुग्‍धाभिषेक।

समाजसेवा के इसी क्रम में इण्डियन बैंक, चौक शाखा, वाराणसी के सहयोग से उनके महाप्रबंधक की उपस्थित में आधार (नया व संशोधन ) एवं बैंकिंग सेवा शिविर का शुभारम्‍भ षष्‍ठपीठाधीश्‍वर गो. 108 श्री श्‍याम मनोहर जी महाराजश्री के करकमलों द्वारा होगा।

दूसरे दिन : (मि.वैसाख कृ.11 रविवार 16 अप्रैल 2023 ) प्राकट्य दिवस पर प्रात: मंगला दर्शन के समय श्री गिरिराज जी का दुग्‍धाभिषेक (श्री वल्‍लभ युवक परिषद के सौजन्‍य से ) श्री सर्वोत्‍तम स्‍तोत्र व 5 पाठ एवं नामरत्‍नाख्‍य, वल्‍लभाष्‍टक सप्‍तश्‍लोकी का पाठ होगा।

अपरान्‍ह 4 बजे श्री महाप्रभुजी की वृहद् शोभायात्रा षष्‍ठपीठ श्री गोपाल मंदिर के प्रांगण से निकलकर ग्‍वालदास साहूलेन, सोराकुऑं, ठठेरी बाजार, जौहरी बाजार , चौखम्‍भा होते हुए पुन: श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित होगी। इस अवसरपर श्रीमहाप्रभु जी का पन्‍चोपचार पूजन, बधाई गान, काशी के प्रमुख विद्वानों का प्रवचन व वरिष्‍ठ सदस्‍यों का सम्‍मान व ष.पी.धी. गो.108 श्री श्‍याम मनोहर जी महाराज व षष्‍ठपीठ युवराज गो. प्रियेन्‍दु बावा साहब द्वारा किया जायेगा, सायं शयन में श्री मुकुन्‍द गोपाल प्रभु के मनोरथ के दर्शन होंगे।

तृतीय दिवस 17 अप्रैल 2023 : संगीत संध्‍या के कार्यक्रम में सुश्री तेजस्‍स्‍वनी वर्णीकर का शास्‍त्री गायन व श्रीमती ममता टण्‍डन व पं.रविशंकर मिश्रा का युगल कत्‍थक नृत्‍य होना है।

इस पत्रकारवार्ता में मुख्‍य रूप से अरूण पारिख, मीडिया प्रभारी अतुल शाह, राजेश अग्रवाल, मनोज जी, प्रदीप अग्रवाल, मोहनदास सोनावाला, राममोहन दास गुप्‍ता इत्‍यादि मौजूद थे।   

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8164


सबरंग