स्वावलम्बी महिला व्यापार संगठन द्वारा वैशाखी उत्सव व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती रामकटोरा स्थित होटल एस.वी. ग्राण्ड में सम्पन्न हुआ। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे (प्रदेश मंत्री) विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीशा यादव (प्राधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज वाराणसी) एवं डॉ.अंशु सिंह (सिंह मेडिकल रिसर्च सेन्टर वाराणसी) ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया।
तत्पश्चात अतिथिगण ने बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सरिता त्रिपाठी, संचालन मंजू गौतम एवं धन्यवाद निति भटनागर ने किया। इस अवसर पर दोबारा प्रदेश मंत्री बनने पर मीना चौबे का सम्मान स्वावलम्बी बहनों ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पंजाबी गिद्दा क पंजाबी गीतों में जमकर नृत्य किया। सुजाता ने हो जायेगी बल्ले-बल्ले, रीचा ने शहरी बाबू कुसुंग ने सुक-सुक, सविता ने विदिया चमकेगी, पूजा ने रेशमी सलवार व गर्मी व गार्गी ने गणेश वन्दना की। समारोह में चार चाँद लगा दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनी, रश्मि, साधना, रजनी, कंचन, बन्दना, विनिता, ज्योत्सना, वीणा, अजली, रेखा, डॉ. मगता, टण्डन, रचना, तनू, प्रियांशु, जूली, डॉ.नीलम, हेमलता, लवली, रागनी, सुमन लता, गीरा, डॉ. संगीता, चिन्ता, नार्या निलम सिंह, बीना, सुनिति, डॉ. भारती, मधु, सीमा, गोदावरी, कविता, मीरा, पूनम आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।