यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 की तैयारियों के लिए बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश, प्रांतीय और जिला चुनाव समितियों का गठन कर दिया है। इसके अलावा वाराणसी और कानपुर के मेयर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए कांग्रेस ने अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कानपुर मेयर की कांग्रेस उम्मीदवार आशनी अवस्थी होंगी। अगले एक दो दिनों में पहले चरण में बाकी के सात नगर निगमों के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस ने फिलहाल तीन समितियों का गठन किया है, जिनमें से एक प्रदेश स्तर की है, जबकि दूसरी प्रांतीय और तीसरी जिला स्तर की। प्रदेश स्तरीय कमिटी नगर निगमों के चुनाव की स्थिति देखेगी, जबकि नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए प्रांत स्तरीय कमिटी को जिम्मेदारी दी गई है। जिला स्तरीय समिति नगर पंचायतों के चुनाव के काम के लिए जिम्मेदार होगी।
प्रदेश स्तरीय समिति में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी इसके उपाध्यक्ष होंगे। आराधना मिश्रा, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, प्रदीप जैन आदित्य, राजेश मिश्र, अजय कुमार लल्लू, इमरान प्रतापगढ़ी, वीरेंद्र चौधरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, सुप्रिया श्रीनेत, प्रदीप माथुर और विवेक बंसल को जगह दी गई है। प्रांतीय कमिटी में प्रांतीय अध्यक्षों की अगुआई में होगी, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव समेत अन्य होंगे। वहीं जिला स्तरीय समितियों में प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव समेत अन्य होंगे।