सिविल जज फ़ास्ट ट्रैक़ कोर्ट (सौरभी पाठक) की अदालत ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे आत्महत्या प्रकरण में जेल भेजे गए भोजपुरी अभिनेता समर सिंह को पुलिस रिमांड आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को जिला कारागार से कोर्ट में तलब किया है, अदालत में समर सिंह को 72 घंटे पुलिस रिमांड पर देने के लिए विवेचक की तरफ से शनिवार को दिए गए आवेदन पर सुनवाई शुरू होते ही आरोपी समर सिंह के अधिवक्ताओं अनुज यादव, विकास यादव व आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस रिमांड संबंधी आवेदन कि प्रति आरोपी को उपलब्ध कराई जाय ताकि आपत्ति दाखिल की जा सके। अदालत ने इस पर सुनवाई के बाद आरोपी को जिला कारागार से पुलिस रिमांड के आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को तलब किया है। बता दें कि इस मामले में आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाकर शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था और उसकी तरफ से पेश की गई जमानत अर्जी भी ख़ारिज कर दी थी।