नई उम्मीद और नए उत्साह के साथ सनबीम स्कूल सारनाथ का वार्षिकोत्सव ‘उम्मीद’ विद्यालय के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों कोरल किड्स की डायरेक्टर श्रीमती शिल्पा पाण्डेय, किड्जी अशोक विहार की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता उपाध्याय, सेरेन सोनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निरुपमा सिंह, एवं सनबीम स्कूल के पूर्व छात्र लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी में एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. गौरव सिंह, डठठै (भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे), राघव रघुवंशी सीए, डॉ. अपूर्व पाण्डेय -स्पर्श आर्थोपेडिक एण्ड कैंसर केयर एवं शिवाय हॉस्पिटल हरहुआ, देवांग मेहरा एंटरप्रेन्योर, डॉ. अपूर्व मेहरा ऑर्थोडॉन्टिस्ट तथा सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स का अभिनंदन किया गया।
ततपश्चात बैगपाइप बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। ततपश्चात सुर और ताल के अद्भुत संगम से सुसज्जित विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा ‘ध्वनि’ के छात्रों ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। सम्मानित अतिथियों तथा बोर्ड मेम्बर्स ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों ने विजय मार्च के द्वारा अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया।सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन के स्वागत भाषण के उपरांत छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों की श्रृंखला में नीति, ग्रेशिका, अर्पिता, निमिषा, संकेतिका आदि ने कवि जयदेव विरचित ‘गीत गोविंद’ पर आधारितओडिसी नृत्य ‘अ ट्रिब्यूट टू गीत गोविंद’, तथा यश, दमिनी, गार्गी, आद्या आदि ने फर्टाडोज - ‘7 नोट्स और सात सुर’ प्रस्तुत करके दर्शकों को भावविभोर कर दिया।