वाराणसी के कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत 12.24 करोड़ की लागत से बनने वाले 110 मीटर लंबे पक्के घाट का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक ने सामनेघाट में पक्का घाट बनवाने के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का हृदय से आभार ज्ञापित किया। विधायक ने कहा कि "प्रतिवर्ष छठ पूजा के दौरान हजारों लोगों की भीड़ सामनेघाट पर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करती है। अन्य त्योहारों पर भी घाट पर हजारों की भीड़ उमड़ती है। पक्के घाट के अभाव में लोग अक्सर गिर जाते थे, उन्हें गंभीर चोट लग जाती थी। मैंने प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से जज गेस्ट हाउस के सामने एक पक्का घाट बनवाने का निवेदन किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपने विभाग को निर्देशित कर दिया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह काशी के प्रभारी मंत्री भी हैं। बहुत कम समय में उन्होंने काशी का चप्पा-चप्पा छान लिया है। वह काशी की आवश्यकताओं को समझते हैं और उसी अनुरूप सही निर्णय लेते हैं। काशी की जनता उनकी हृदय से आभारी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में यह बड़ा कार्य करने के लिए काशी के सभी भाजपा कार्यकर्ता पर्यटन मंत्री श्री जयवीर के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हैं।"
विधायक सौरभ ने यह भी कहा कि इस घाट का नाम "छठी मईया घाट" या "छठ घाट" रखने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। विधायक ने पूजन व्यास राकेश चन्द्र पाण्डेय से कराया। भाजपा किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री और भगवानपुर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अमित सिंह 'चिंटू' ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया। विधायक ने यह भी कहा कि इस घाट को बनवाने के लिए अमित सिंह 'चिंटू' बराबर स्मरण कराते रहते थे। इसलिए घाट बनने का श्रेय उन्हें भी जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, भाजपा स्वच्छता विभाग के महानगर सह संयोजक राजकुमार सिंह, महानगर कार्यसमिति सदस्य रितेश राय, महामना मण्डल मंत्रीगण अनूप यादव, शिवम गुप्ता व पवन सिंह, बूथ अध्यक्ष गण अभय द्विवेदी, राजगृही सिंह, चंदन राय, सुभाष श्रीवास्तव, चंद्रशेखर दूबे बिट्टू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों कपिलदेव पांडेय, ओमप्रकाश द्विवेदी, गोपाल जालान, अवधेश गिरी, जगदीश तिवारी, कृष्णानंद चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, सुभाष गोस्वामी, लाल बहादुर गिरी, सनी राय, सुजीत डे, मुन्ना जी, नरविंद पांडेय, पवन सिंह, सतीश चंद्र पांडेय, सालिक यादव, राकेश तिवारी, विनय तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, केदारनाथ तिवारी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया। सभी मुक्त कंठ से काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रशंसा कर रहे थे। विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-योगी और जयवीर सिंह ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए। हर हर महादेव के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।