MENU

काशी में बह रही है विकास की गंगा : डॉ. नीलकंठ तिवारी



 08/Apr/23

पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने 657.94 लाख की लागत से होने वाले कुल 28 विकास एवं निर्माण कार्यो का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने विधायक निधि से 45.46 लाख की लागत से दो तथा त्वरित विकास योजना अंतर्गत 282.23 लाख की लागत से 15 सहित कुल 327.69 लाख की लागत से होने वाले 17 विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। त्वरित योजना अंतर्गत 296.59 लाख की लागत से कुल 9 तथा पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत 33.66 लाख की लागत से दो सहित कुल 330.25 लाख की लागत से 11 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार अपने संकल्प के मुताबिक हर व्यक्ति को उसकी बुनियादी जरूरत की हर चीजें मुहैया कर रही हैं। पूर्व में लोगो को सड़क, पानी के लिये आंदोलन करना पड़ता था, परंतु अब विकास की धारा में इन सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में योगी सरकार के दूसरे कार्यालय का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस क्रम में लगातार जन-जन से जुड़े मूल-भूत सुविधाएं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में करीब 55 से अधिक मिनी ट्यूबेल को लगाकर प्रदेश में पहले स्थान की वरीयता प्राप्त है। वर्तमान में जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष प्रावधान किया गया है। दक्षिणी विधानसभा में विगत 6 वर्षों में विकास के प्रत्येक संभावनाओं पर कार्य किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल केंद्र, पर्यटन, मठ मंदिर, पार्क, कुंड समस्त क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया है। सड़क, ओवरब्रिज की योजनाएं जो वर्षों से फाइल में दबी पड़ी हुई थी, उसे भी पूर्ण करने का कार्य किया गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने विधायक निधि से 45.46 लाख की लागत से दो तथा त्वरित विकास योजना अंतर्गत 282.23 लाख की लागत से 15 सहित कुल 327.69 लाख की लागत से होने वाले 17 विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने त्वरित योजना अंतर्गत 296.59 लाख की लागत से होने वाले कुल 9 तथा पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत 33.66 लाख की लागत से दो सहित कुल 330.25 लाख की लागत से 11 विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि अपने विधायक निधि से 45.46 लाख रुपए की लागत से कराए गए 02 कार्य क्रमशः कोनिया वार्ड के पलंग शहीद मोहल्ले में भदऊ चुंगी मेन रोड से उतरते ढाल एवं सड़क एवं उसके मार्ग की गली का 727.10 मीटर लंबाई निर्माण लागत 24.29 लाख, पलंग शहीद में पलंग शहीद मस्जिद होते हुए विनायक कांत मिश्रा के मकान से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 640.40 मीटर सड़क निर्माण कार्य लागत 21.17 लाख तथा त्वरित योजना अंतर्गत 282.23 लाख की लागत से कराए गए कुल 17 कार्यो क्रमशः वार्ड गोला दीनानाथ में जालपा देवी से काशीपुरा चौराहा होते हुए नखास तक की सड़क का  477 मीटर लंबाई निर्माण लागत 13.91 लाख, वार्ड गोला दीनानाथ में काशीपुरा चौराहे से करनघता होते हुए बुलानाला तक की सड़क का 261 मीटर लंबाई निर्माण लागत 13.02 लाख, वार्ड गोला दीनानाथ में काशीपुरा चौराहे राजादरवाजा तक की सड़क का 342 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 8.46 लाख, वार्ड गढ़वासीटोला में बुलानाला से राजा सुडिया तक की सड़क का 135 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 6.92 लाख, वार्ड कालभैरव में भैरवनाथ में बुलानाला ग्वाल दस साहू लेन तक की सड़क का 140 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 6.14 लाख, वार्ड बेनिया में बेनिया से पियरी पुलिस चौकी होते हुए कबीर चौरा चौराहे तक की सड़क का 790 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 30.25 लाख, वार्ड कतुआपुरा में विशेश्वरगंज चौराहे से कतुआपुरा होते हुए हनुमान फाटक तिराहे तक की सड़क का 135 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 8.89 लाख, वार्ड कालभैरव में विशेश्वरगंज चौराहे से दूर कटरा होते हुए काल भैरव तक सड़क का 115 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 8.04 लाख, वार्ड कोनिया में संजय कुमार की दुकान से वरुणा सेंट्रल स्कूल तक की सड़क का 65 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 3.20 लाख, वार्ड नवाबगंज में स्माइल डेंटल जोन बीडीए कॉलोनी की सड़क का 167 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 11.50 लाख, वार्ड नवाबगंज में राज स्वीट हाउस से होते हुए हरीश श्रीवास्तव के मकान तक की सड़क का 393 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 97.12 लाख, वार्ड नवाबगंज में ब्रह्मानंद कॉलोनी की सड़क का 180 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 20.22 लाख, वार्ड नवाबगंज में पनेसिया अस्पताल से भी 36/44डी- आर तक की सड़क का 165 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 15.76 लाख, वार्ड चेतगंज में चेतगंज चौराहे से पियरी तिराहे तक की सड़क का 340 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 9.40 लाख तथा वार्ड चेतगंज में सेनपूरा मैदान के चारों तरफ की सड़क का निर्माण  229 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 29.40 लाख सहित 15, कुल 327.69 लाख की लागत से 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार उन्होंने त्वरित योजना अंतर्गत वार्ड ईश्वरगंगी में रुद्र अपार्टमेंट से नाटीइमली कॉलोनी पार्क महेश नगर कॉलोनी के चारों तरफ की सड़क का 602 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 20.28 लाख, वार्ड प्रह्लाद घाट में तेलिया नाला से नया महादेव तक आशीर्वाद लाइन से होते हुए वाया काली मंदिर उसे ढूंढो धर्मशाला के मोड़ तक का सड़क 540 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 23.32 लाख, वार्ड राजघाट में सहदेव राम मुखिया मार्ग से कुनिया मुख्य सीवेज प्लांट के गेट तक सड़क का 505 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 23.01 लाख, वार्ड चेतगंज में गौतम बुद्ध पार्क बाग बेनिया बाग से तीनों तरफ के मार्ग में सड़क का 588 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 24.87 लाख, वार्ड चेतगंज में शिवनाथ हलवाई के पास से चवछटवा मार्ग वंदना गर्ल्स हॉस्टल तक सड़क का 504 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 27.78 लाख, वार्ड दुर्गा कुंड में नगर निगम जोन कार्यालय से कौड़ी माता मंदिर जॉन कराले से सीएमओ ऑफिस एवं दुर्गा कुंड मंदिर के बगल से मानस मंदिर मुख्य द्वार तक की सड़क का 695 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 25.78 लाख, वार्ड दुर्गा कुंड में डॉ एच एस बाजपेई से सनबीम एकेडमी तक सड़क नाली व पटरी का 535 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 69.94 लाख, वार्ड दुर्गा कुंड में ब्लॉक नंबर 13 से ब्लॉक नंबर 19 कबीर नगर तक सड़क का 559 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 18.80 लाख, वार्ड दुर्गा कुंड में जवाहर नगर कॉलोनी में दीपक बाहर से राजेश तू श्याम संजय सिंह अधिवक्ता तक एवं गुरुधाम मंदिर के पीछे की तरफ सड़क का 508 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 62.81 लाख तथा पूर्वांचल विकास निधि अंतर्गत वार्ड दुर्गाकुंड में अजय राय के मकान से सांवरिया के मकान तक सड़क का 194 मीटर लंबाई निर्माण कार्य लागत 24.34 लाख व वार्ड कोनिया में श्री कृष्ण कुमार गुप्ता के मकान से होते हुए शम्भू शंकर दुबे के मकान से होते हुए राजेश यादव के मकान तक 9.32 लाख की लागत से होने वाले 140 मीटर लंबाई के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने शिलान्यास किए गए सभी 11 कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर उपाध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, आत्मा विसेश्वर, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, साधना वेदांती, तीनों मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता मुख्य रूप से  उपस्थित रहे। संचालन किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू तथा धन्यवाद ज्ञापन नलिन नयन मिश्र ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3656


सबरंग