MENU

डॉ. अरविंद सिंह एन यूं (इंडिया) के पुन: बने राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष



 07/Apr/23

इंटरनेशल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्‍ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट्स (इंडिया) के चुनाव में वाराणसी के वरिष्‍ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह को राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष चुना गया है। डॉ. अरविंद सिंह इसके पूर्व भी इस पद पर अपनी जिम्‍मेदारी निभा चूके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में खासा अनुभव रखने वाले डॉ.अरविंद सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्‍यक्ष के साथ-साथ उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट्स एसोसिएशन (उपजा) के वाराणसी के जिलाध्‍यक्ष भी रह चुके है। पत्रकार हितों के लिए लगातार संघर्ष करते हैं। इसी क्रम में दैनिक पब्लिक एशिया के समूह संपादक रास बिहारी को अध्‍यक्ष और दैनिक राज एक्‍सप्रेस भोपाल के संपादक प्रदीप तिवारी को निर्विरोध महासचिव चुना गया है। कोषाध्‍यक्ष पद पर डीडी न्‍यूज के संवाददाता डॉ. अरविन्‍द सिंह को निर्विरोध चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर वाराणसी के गणमान्‍य लोगों, राजनेताओं, पत्रकारों सहित समाज के अन्‍य वर्गों ने बधाई दी है।

एनयूजेआई के मुख्‍य चुनाव अधिकारी अशोक किंकर ने बताया कि उपाध्‍यक्ष पद पर आंध्र प्रदेश के पुन्‍नम राजू, असम के भूपेन गोस्‍वामी, पश्चिम बंगाल के दीपक राय, हिमाचल प्रदेश के राणेश राणा, राजस्‍थान के विमलेश शर्मा और उत्‍तर प्रदेश कमलकांत उपमन्‍यु तथा सचिव पद पर उत्‍तराखंड के कैलाश चन्‍द्र जोशी, दिल्‍ली के अमलेश राजू और तेलगाना के वी रार्जेंद्र नाथ निर्वाचित हुए हैं।

कार्यकारिणी सदस्‍य के लिए दिल्‍ली के मनोहर सिंह, मनोज मिश्र, आनंद राणा, मनोज वर्मा, सुश्री उषा पाहवा, सुश्री प्रतिभा शुक्‍ला, सचिन बुधौलिया, उत्‍तर प्रदेश के रतन दीक्षित , प्रमोद गोस्‍वामी, अजय कुमार, वीरेंद्र सक्‍सेना, संतोष भगवन, विवेक जैन, ओडिसा से अभय पति, सुरेश दास, अक्षय साहू, प्रमोद सामंतरे, पश्चिम बंगाल से सोमेश्‍वर बोराल, आंध प्रदेश से एम युगांधर रेड्डी, डी वेंकारेड्डी, पी सुभाष बाबू, तेलंगाना डी राजलिंगम, सुश्री इंदानी सरकार, पी राममोहन, तमिलनाडु, टी शेखमयुद्दीन, राजस्‍थान से राकेश शर्मा, संजय सैनी, मध्‍य प्रदेश खिलावन चंद्राकर हरियाणा से विपुल कौशिक तथा असम से परमानंद डेका व मयूख गोस्‍वामी चुने गए हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7456


सबरंग