MENU

वीडीए ने लॉन संचालकों के लिए जारी की सूचनाएं



 07/Apr/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित लॉन संचालकों से अनिवार्य अपेक्षा है कि वे अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, जलकल इत्यादि विभाग की सुसंगत अनापत्ति प्रमाण पत्र नियमानुसार प्राप्त करने के उपरान्त ही लॉन का संचालन करें। महायोजना 2031 में वाराणसी विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ाई के प्रस्तावित मार्ग पर स्थित मैरिज लॉन जिनके भूखण्ड का न्यूनतम क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर है का भू-उपयोग अनुकूल रहने पर सम्बन्धित विभाग अग्निशमन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पुरातत्व, जलकल इत्यादि की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 यथा संशोधित-2018 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत मानचित्र स्वीकृत किया जा सकता है। शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। अतः पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य मानकों का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। इन मार्गो से संलग्न लॉन संचालकों द्वारा भी अब तक शमन मानचित्र स्वीकृतार्थ प्राधिकरण में दाखिल नहीं किया गया है। अतः इन मार्गो से संलग्न अवैध लॉनों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं में सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता पर जारी रहेगी। शहर के समस्त जन मानस से वाराणसी विकास प्राधिकरण यह अपील कराता है कि इन मार्गो पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से चल रहे लॉन में कोई वैवाहिक एवं मांगलिक कार्यक्रम की बुकिंग न करायें।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के महायोजना 2031 में प्रस्तावित 24 मीटर या उससे अधिक चौड़े सड़क मार्ग इस प्रकार हैं-भेलूपुर से दुर्गाकुण्ड, विजया टाकीज से रवीन्द्रपुरी होते हुए बी.एच.यू. गेट तक, इंग्लिशिया लाइन से लहुराबीर चौराहे तक,  मैदागिन चौराहे से विश्वेश्वरगंज होते हुए गोलगड्ढा तक, लहुराबीर से अन्ध्रापुल होते हुए वरूणापुल तक, सम्पूर्णानन्द सं.वि.वि. से पूर्व पश्चिम जी.टी.रोड में मिलने वाले मौजूदा मार्ग तक, शास्त्री नगर चौराहे से मलदहिया होते हुए मरी माई तिराहे तक, बाईपास विश्वसुन्दरी पुल से सामने घाट एवं बी.एच.यू. गेट होते हुए डी.एल.डब्लू. तिराहे तक, नरिया तिराहे से चुनार रोड एवं बाईपास होते हुए काशीपुर की ओर जाने वाले पंचकोशी रोड तक, डी.एल.डब्लू. के पीछे से वाटर पार्क के पूरब से बाईपास रोड पार करके पंचकोशी मार्ग तक, पंचकोशी मार्ग से बाईपास होते हुए जी.टी. रोड (एन.एच-2) तक, तहरतारा से राजघाट तक जी.टी. मार्ग, लहरतारा से डी.एल.डब्लू. तिराहे तक, डी.एल.डब्लू. तिराहे से बाईपास रोड तक, बाईपास रोड से आगे चुनार रोड तक, सिगरा चौराहे से रथयात्रा महमूरगंज रोड तक, मण्डुवाडीह से मडौली जी.टी. रोड तक, मण्डुवाडीह से जी.टी. रोड होते हुए लोहता रेलवे स्टेशन तक, बाईपास रोड पर मिलने वाले पंचकोशी रोड से मण्डुवाडीह होते हुए पुराने जी.टी. रोड क्रास करके भदोही रोड तक, लहरतारा से मोहनसराय तक पुरानी जी.टी. रोड तक, एन.एच.1-02 गोविन्दपुर से दयापुरा मार्ग तक, मोहनसराय से भदोही रोड एवं अनन्तपुर होते हुए एन.एच. 56 तक, लहरतारा बौलिया से छितौनी होते हुए मौजा-सरवरपुर एवं विद्यापतिपुर से 30 मीटर मार्ग तक एन.एच. 56 पर मौजा-तरना एवं कोईराजपुर होते हुए वरूणा नदी से सिरसा तक, शिवपुर रेलवे स्टेशन से मौजा-पिसौर, वरूणा नदी होते हुए भदोही रोड तक, भदोही रोड पर शिवनगर कालोनी से भरथरा होते हुए हरिजनपुर में 24.00 मीटर मार्ग तक, भदोही रोड पर गोपालपुर से विद्यापतिपुर में 24 मीटर मार्ग तक, हरहुआ से रिंग रोड एवं बाईपास एन.एच. 56 होते हुए शिवपुर बाजार से यू.पी. कालेज तक यू.पी. कालेज से महावीर मंदिर होते हुए पाण्डेयपुर तक, भोजूबीर से रिंग रोड होते हुए सिन्धौरा जाने वाले मार्ग तक, अतुलानन्द तिराहे से रेलवे क्रासिंग तक बाईपास रोड, वरूणापुल से तहसील होते हुए अतुलानन्द तिराहे तक एवं अतुलानन्द तिराहे से शिवपुर नार्मल स्कूल तक, जे.पी. मेहता तिराहे से जेल होते हुए पुरानी चुंगी तक, शिवपुर बाजार से एन.एच. 56 तक, चौकाघाट पुल से नदेसर तिराहे तक, चौकाघाट से मकबुल आलम रोड होते हुए पुलिस लाइन तिराहे तक एवं पुलिस लाइन तिराहे से अर्दली बाजार होते हुए भोजूबीर क्रासिंग तक, कचहरी स्टेट बैंक से पुलिस लाइन होते हुए पाण्डेयपुर तक, पाण्डेयपुर चौराहे से बाईपास रोड तक, बाईपास रोड से आजमगढ़ जाने वाले मार्ग तक, पंचकोशी मार्ग से पहड़िया चौराहा होते हुए बाईपास क्रास करके चौबेपुर जाने वाले मार्ग तक पाण्डेयपुर से अशोक विहार कालोनी से कोटवा जाने वाले पंचकोशी मार्ग तक, अकथा नाला से बलुआघाट जाने वाले मार्ग एवं गाजीपुर मार्ग पर अकथा नाला से आशापुर मार्ग तक, आशापुर मार्ग से आगे बुलाआघाट मार्ग तक, कज्जाकपुरा से आशापुर चौराहे एवं सारनाथ होते हुए मुनारी मार्ग चौबेपुर, बाबतपुर रोड तक, सारनाथ से आशापुर चौराहे तक, आशापुर चौराहे से वरूणापुल तक, वरूणापुल से कज्जाकपुरा रेल समपार जी.टी.रोड तक, पाण्डेयपुर से आशापुर चौराहे तक, आशापुर चौराहे से गाजीपुर जाने वाले मार्ग, गाजीपुर रोड पर रूस्तमपुर से बलुआघाट होते हुए रिंग रोड तक, सारनाथ रेलवे स्टेशन से सारनाथ म्यूजियम तक, रंगोली गार्डेन से सारनाथ चौराहा होते हुए खजुही गॉव तक, बलुआघाट जाने वाला मार्ग से मुस्तफाबाद जाने वाला मार्ग तक, जौनपुर मार्ग एन.एच. 56 ग्राम-वाजिदपुर से गाजीपुर मार्ग एन.एच-29 खानपुर तक निर्माणाधीन रिंग रोड गाजीपुर एन.एच- 29 ग्राम-खानपुर से बलुआ घाट मुस्तफाबाद मार्ग से होते हुए ग्राम-सिंहवार गंगा तक प्रस्तावित रिंग रोड, जौनपुर एन.एच. 56 ग्राम-वाजिदपुर से भदोही मार्ग होते हुए राजातलाब तक प्रस्तावित रिंग रोड।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3217


सबरंग