MENU

डॉ. दीपक मधोक ने सनबीम इंटरनेशनल स्कूल वरुणा में बच्चों की लगाई क्लास



 07/Apr/23

सनबीम शिक्षक समूह के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक ने सनबीम इंटरनेशनल स्कूल, वरुणा, वाराणसी के विद्यार्थियों को करोड़ों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर्स इस संरचना के बारे समझाने का प्रयास किया। डॉ. मधोक के लिए डायनासोर्स और मानव हृदय के संरचना को समझाने का प्रयास करना मजेदार था। सनबीम इंटरनेशनल स्कूल में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल असेसमेंट प्रोग्राम के साथ नए सत्र की शुरुआत के लिए स्टाफ और छात्रों को बधाई भी दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3318


सबरंग