मैनेजमेंट के सबसे बड़े गुरू भगवान श्रीराम के मुख्य प्रवर्तनकर्ता थे श्री महावीर हनुमान : अमित अग्रवाल
वाराणसी। श्री हनुमान जयन्ती के पावन अवसर आयोजित 15 दिवसीय श्री हनुमत ध्वजा प्रभात फेरी का समापन गुरूवार को हुआ। इस मौके पर शुक्रवार की प्रातः दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ से भव्य श्री हनुमत ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमत ध्वजा यात्रा के त्रिदेव मंदिर पहुंचने पर भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा के सदस्यों द्वारा बटुकों के मंत्रोच्चार के साथ भव्य आरती की गई।
इस मौके पर भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि एक श्री राम चरितमानस से मैनेजमेंट का बड़ा ज्ञान प्राप्त होता है, श्री महावीर हनुमान जी से समपर्ण, निष्ठा, वफादारी की सीख मिलती है। अपने संगठन एवं नेतृत्व के प्रति वफादारी, समर्पण, निष्ठा एवं ईमानदारी ही चरित्र की सबसे बडी पूंजी है और प्रवर्तनकर्ता रामदूत हनुमान जी का सम्पूर्ण जीवन इस बात की मिसाल है।
सचिव गौरव गुप्ता ने कहा कि श्री सुन्दर काण्ड में वर्णित श्री हनुमान जी के महिमामंडन से ये विश्वास एक बार फिर दृढ़ होता है कि मैनेजमेंट के सबसे बड़े गुरू मर्यादा पूरूषोत्तम भगवान श्री राम जो त्याग, तपस्या, मर्यादा, धर्म, की प्रति मूर्ति है। धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक्ता होने पर अपने कुशल प्रबंधन के द्वारा अपने परम भक्त एवं प्रवर्तनकर्ता श्री हनुमान जी के सहयोग से वानर सेना एकत्र कर त्रैलोक विजेता व महापंडित रावण का संहार किया।
श्री हनुमत ध्वजा प्रभात फेरी बैण्ड बाजा, घोड़े, ऊंट से सुसज्जित धर्मसंघ से प्रारम्भ होकर गुरूधाम, रविन्द्रपुरी, दुर्गाकुंड होते हुए त्रिदेव मंदिर पहुंची। जहां 108 बटुकों किये जा रहे मंत्रोचार के बीच भारत विकास परिषद् काशी शाखा के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा की आरती एवं स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा में फूलों से सजे रथों पर श्रीराम दरबार, श्री हनुमान जी की झांकी सजी हुई थी और पारम्परिक परिधानों में युवक-युवतियां श्री संकटमोचन हनुमान जी रथ आगे आगे गरबा करते हुए चल रही थी। अंतिम चरण में शोभायात्रा श्री संकटमोचन मन्दिर पहुंची, जहां श्रीसंककटमोचन को ध्वज समर्पित कर यात्रा का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन भा.अनोज डिडवानिया, भा.रीना डिडवानिया ने किया। इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मोहन शाह, पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर झंवर, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द भालोटिया, कोषाध्यक्ष अजय गौतम, पूर्व प्रांतीय महिला अध्यक्ष अनीता जसरापुरिया, महिला संयोजका रश्मि शाह, सौरभ जैन, मनोज शाह, कृष्णा अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, बरखा जैन, काजल गौतम, रूबी शाह, अनीता भालोटिया, निधि गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।