MENU

जी 20 के संबंध में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा



 06/Apr/23

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शहर में प्रस्तावित आगामी जी-20 की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने अब तक हुई तैयारियों को परखा तथा शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी जी-20 के लिए 6 प्रमुख रूट प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि मुख्य तैयारी विकास प्राधिकरण व नगर निगम के द्वारा की जा रही। आगामी जी-20 के लिए 6 समितियां बनी हैं, जिनके बीच कार्यों का बटवारा किया गया है। मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि जो पेंटिंग की जाये उसको पूरा लाइन बाई लाइन किया जाये। बिजली तार, डिवाइडर, रेलिंग इन सभी कार्यों पर भी तेजी लायी जाय। मुख्य सचिव द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाने का भी निर्देश दिया गया। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सेल्फी पॉइंट निर्माणाधीन है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि बाबतपुर से हरहुआ, हरहुआ से अतुलानंद चौराहा तक लगभग 60 फीसदी कार्य पूरे हो चुके हैं, जिसमें सीजनल प्लांटेशन, ग्रीनरी, पेंटिंग इत्यादि सम्मिलित हैं, ताकि सुन्दर परिदृश्य दिया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए बनने वाली मानव शृंखला के बारे में भी बताया गया। विद्यालयों में जी-20 से संबंधित क्विज, लेखन आदि प्रतियोगिता भी लगातार चल रही हैं। आगामी 9 अप्रैल को जी-20 साइक्लोथॉन का आयोजन भी हो रहा हैं। 20 विद्यालयों को "वन स्कूल-वन कंट्री" के तहत भी तैयार किया गया है, ताकि उस देश के सॉन्ग, म्यूजिक, डांस आदि को अच्छे से प्रदर्शित कर सके। आगामी 28 अप्रैल को आम जनता के लिए भी जी-20 क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि शहर में पोल पर बचे तारों को हटाया जाए तथा जगह-जगह रखे गए ट्रांसफॉर्मर को भी सुन्दर रूप दिया जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा जिस भी सड़कों का निर्माण या मरम्मत कार्य कराया जाए उसकी गुणवत्ता उच्च स्तरीय हो, जिस पर अभियंता द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल तक सभी कार्यों को करा लिया जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव को भी 15 अप्रैल को भेजने को कहा ताकि वो प्रांतीय खंड के कार्यों को देख सकें। मुख्य सचिव द्वारा लोकनिर्माण को सभी सड़कों, डिवाइडर की पेंटिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण को पेंट हो चुके डिवाइडर की धुलाई करने का भी निर्देश दिया गया।

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल द्वारा भवनों, फ्लाइओवर एवं मार्गों के दोनों तरफ के बाउंड्रीवाल पर फसाड व थीम पेंटिंग का कार्य, टीएफसी के पास सड़कों के कार्य, भवनों की पेंटिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी। पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा भी अपनी तैयारियों के बाबत मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। उन्होंने बनारस के बारे में कॉफी टेबल बुक बनाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि उसे सभी डेलिगेट को दिया जाए तथा एक मैग्ज़ीन भी डिजिटल रूप में बनाया जाये। एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 32 संस्थाओं ने कॉन्टेक्ट किया गया है, जिसमें 60 पर्सनल हैं। होटलों पर सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गयी है तथा संपर्क अधिकारियों की ट्रेनिंग करा ली गयी है। खाद्य विभाग द्वारा खान पान के निरीक्षण के लिये टीम लगायी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी जगह स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में की गयी तैयारियों की भी जानकारी दी गयी।

पुलिस विभाग द्वारा जी-20 के चिन्हित स्थलों पर की गयी सुरक्षा की पूरी जानकारी दी गयी, जिस पर मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा एवं फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस पर पूरा गर्व हो। उन्होंने अग्निशमन को किसी भी आपात स्थिति के लिये पूरी तरह से तैयार रहने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ईवेंट से पहले सभी तैयारियों को पूरी माकड्रिल कर ली जाए। जिस पर अग्निशमन अधिकारी द्वारा अपनी तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी दी गयी। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी जी-20 के सम्बंध में की गयी तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी से बनारस शहर को मिले इस मौके को भुनाने को कहा, ताकि यहां से जाने के बाद सभी बनारस के बारे में चर्चा करें, ताकि और लोग बनारस के तरफ आकर्षित हों।

बैठक में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नगर आयुक्त शिपू गिरी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल तथा संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रातः जी 20 से सम्बन्धित मार्गों तथा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात् गंगा से आने वाले मंदिर मार्ग सहित सभी स्थलों का निरीक्षण किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से गोलगड्डा सड़क देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पर्यटन सूचना केन्द्र, टैक्सी स्टैंड, कैफेटेरिया व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3983


सबरंग