उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। मंत्री श्री दयालु का मानना है कि जनता और शासन के मध्य संवाद सदैव बना रहना चाहिए, तभी हम जनता की दुख,तकलीफ और समस्याओं से रूबरू हो पाएंगे,और तभी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। जनसुनवाई के दौरान मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने सभी फरियादियों को पर्याप्त समय दिया और फरियादियों की सभी समस्याओं को सुना। घंटो तक चली जनसुनवाई में ज्यादातर मामलों का त्वरित समाधान किया गया।
जनसुनवाई में आये मामलों में औरंगाबाद चेतगंज निवासी नीलम सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि भू माफियाओ द्वारा उनके मकान पर कब्जा कर लिया गया है और उन्हें धमकी दिया जा रहा है। प्रशासन से शिकायत करने पर भी उचित कार्रवाई नही की जा रही है। अतः शासन से अनुरोध है कि दंबगो द्वारा मेरे मकान पर जो अवैध कब्जा किया गया है उसे तत्काल खाली कराकर मेरी सहायता की जाए। इसी तरह बलिया निवासी अखिलेश व कौशल मिश्र ने प्रार्थनापत्र देकर कहा कि एक्सप्रेस वे योजना के तहत सरकार द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया लेकिन अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा अभी तक नही मिला। अतः शासन से निवेदन है कि मुझे मेरी अधिग्रहित भूमि का तत्काल मुआवज़ा देने की कृपा करे।
इसी क्रम में वाराणसी निवासी प्रो.मीरा सिंह ने गुहार लगाई कि उनकी पोस्टिंग रायबरेली कर दी गई है जबकि पारिवारिक कारणवश वह रायबरेली जाकर अपनी नौकरी ज्वाइन करने में असमर्थ हैं और उन्होंने शासन से मांग की,कि उसी पद पर जिला मिर्जापुर के कमला महेश्वरी आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जगह रिक्त है जिसपर उन्हें एप्वाइंट कर दिया जाए। इस तरह के अनेक मामलों का संज्ञान लेते हुए मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, मंत्री डा. "दयालु" के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, संतोष सैनी, कौशल मिश्रा दिलीप यादव, कर्ण सिंह, सौरभ राय, गिरीश श्रीवास्तव सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।