MENU

"अहिंसा परमो धर्म" : भगवान श्री महावीर जयंती के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा, संकल्प संस्था के सदस्यों ने उतारी आरती



 03/Apr/23

महावीर जयंती के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकली। जो मैदागिन बुलानाला नीचीबाग होते हुए चौक स्थित प्रतिष्ठान कन्हैया लाल गुलाल चंद्र सर्राफ पहुंची। जहां सामाजिक संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन द्वारा भगवान महावीर की आरती कर पूजन किया गया। इस दौरान भगवान महावीर के संदेश "जियो और जीने दो", "अहिंसा परमो धर्म" आदि से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आलोक कुमार जैन, भूपेंद्र कुमार जैन, विनोद जैन, आशीष जैन, मनोज जैन, मृदुल जैन आदि मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3496


सबरंग