MENU

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का किया उद्घाटन



 01/Apr/23

वाराणसी। जनपद में पांचवा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण उत्सव हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज, रामेश्वर स्थित युगल बिहारी इंटर कॉलेज और जगतपुर स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में मनाया जा रहा है। इसे दो दिवसीय मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने किया गया। मेला में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास  परियोजना अधिकारी हरहुआ, हरहुआ से मुख्य सेविका इंदु यादव, कनकलता, चिंता पाल, नगर परिजोजना से मुख्य सेविका कामिनी पांडेय, रेनू पांडेय, नंदनी श्रीवास्तव के साथ आगनवाड़ी कार्यकत्री,सहायिका, आस पास के ग्रामीण इलाकों के महिला, पुरुष तथा बच्चे प्रतिभाग किये।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि पोषण स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पोषण और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने जन आंदोलन के साथ-साथ जनभागीदारी पर भी जोर दिया। उन्होंने समस्त स्टॉलो का अवलोकन किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना हरहुआ द्वारा मोटे अनाज की बच्चों हेतु रेसिपी का स्टॉल, सुपोषण के लिए 10 खाद्य समूहों के प्रदर्शन हेतु स्टॉल लगाया गया। साथ ही आगनवाड़ी केंद्रों पर प्री स्कूल की शिक्षा कैसे दी जाती है, आगनवाड़ी केंद्र किस प्रकार का होता है, किस प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्री स्कूल की शिक्षा देती है का सजीव चित्रण किया गया। मेले में आगनवाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है।वाजीदपुर की आगनवाड़ी कार्यकत्री प्रेमा देवी, सहायिका राधा देवी तथा वाजिदपुर के 3 से 6 वर्ष के बच्चों के द्वारा पाठशाला पूर्व शिक्षा दी गई। मेला में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका द्वारा फ्रूट सलाद, सत्तू की लस्सी, बाजरा का सैंडविच का स्टॉल लगाया गया है। रानी मुरार की बालिकाओं के साथ अन्य स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दो दिवसीय मेला का मुख्य अतिथि रविवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1284


सबरंग