वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वाराणसी शहर में प्रस्तावित विश्वस्तरीय जी-20 सम्मेलन हेतु सम्मानित अतिथियों, पर्यटकों तथा आम जनमानस के आवागमन में सुविधा एवं सुगमता के दृष्टिगत रु. 259.38 लाख की लागत से नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था के परियोजना कार्य कराये जा रहे है। इन परियोजना कार्यों में हेरिटेज पोल, जी.आई. पोल पर 110 वाट से 130 वाट की कम ऊर्जा खपत वाली एलईडी स्ट्रीट लाईटों को स्थापित कराया जा रहा है। कार्यों में चौकाघाट फ्लाई ओवर तिराहे से सिटी रेलवे स्टेशन, खिड़कियाँ घाट से राजघाट ब्रिज एवं राजघाट ब्रिज से पड़ाव चौराहे तक (लगभग 4 किमी.) मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से रू0 115.30 लाख (जीएसटी सहित) व्यय प्रस्तावित है। परियोजना के अंतर्गत चौकाघाट तिराहे से सिटी रेलवे स्टेशन एवं सिटी रेलवे स्टेशन से खिड़कियाँ घाट तक 80 अदद हेरिटेज पोल 8 मी., हेरिटेज ब्रैकेट पर 110 से 130 वाट की 120 अदद एलईडी स्ट्रीट लाईट, खिड़कियाँ घाट से राजघाट ब्रिज होते हुए पड़ाव चौराहे तक 2.4 किमी में 72 अदद जीआई पोल, जीआई ब्रैकेट पर 110 से 130 वाट की 72 अदद एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाईट स्थापित कराकर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जा रहा है। राजघाट ब्रिज के मूल स्ट्रक्चर पर 750 मी. में नगर निगम, वाराणसी द्वारा पूर्व से मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया गया है। परियोजना स्थल पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है तथा मध्य अप्रैल-2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
इसी कड़ी में संत अतुलानंद चौराहे (गिलट बाजार) से शिवपुर बाजार होते हुए राजातालाब - बाबतपुर नेशनल हाईवे बाइपास तक (दूरी- 2.8 किमी0) 9 मी. ऊँचे जीआई पोल, 76 अदद, जीआई ब्रैकेट पर 188 अदद 110 से 130 वाट एलईडी स्ट्रीट लाईट स्थापित कराकर प्रकाश व्यवस्था हेतु प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से रू. 81.33 लाख व्यय कर कार्य प्रस्तावित है। परियोजना की निविदा प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है तथा कार्य 02 माह में पूर्ण करा लिया जायेगा।
इसके साथ संत गुरु रविदास स्मारक पार्क में जनमानस, संत गुरु रविदास के अनुयायिओं के भ्रमण तथा रविदास घाट से टेंट सिटी में तथा क्रूज से जाने वाले पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत उक्त पार्क में प्रकाश व्यवस्था मरम्मत एवं व्यापक प्रकाश व्यवस्था हेतु प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से रू. 62.75 लाख का व्यय प्रस्तावित है। परियोजना में विद्युत बचत के दृष्टिगत सोलर स्ट्रीट लाईट 28 अदद, पार्क के पाथवे पर 1 मी. ऊँची पाथ-वे लाईट 120 अदद एवं पार्क में पूर्व से लगे प्रकाश बिन्दुओं का अनुरक्षण कार्यों सहित केबलिंग का कार्य कराया गया है। कार्य पूर्ण करा लिया गया है एवं समस्त प्रकाश बिन्दु ऊर्जित करा दिये गये हैं।