MENU

वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा ‘हिन्‍दू एकता शोभायात्रा’ संपन्न !



 31/Mar/23

हिन्‍दू राष्‍ट्र के लक्ष्य को साकार करने के लिए संगठित होने का लिया संकल्‍प !

वाराणसी। धर्मनिरपेक्षता के नामपर भारत में हिन्‍दुओं का दमन हो रहा है । इसलिए भारत में रामराज्‍य अर्थात हिन्‍दू राष्ट्र की स्‍थापना होना अनिवार्य है । इसी लक्ष्य को साकार करने के लिए हिन्‍दुओं का प्रभावी संगठन निर्माण हो इस उद्देश्‍य से हिन्‍दू जनजागृति समिति की ओर से भव्‍य ‘हिन्‍दू एकता शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ होकर नीचीबाग चौक, बासफाटक, दशाश्‍वमेध चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क में जाकर संपन्‍न हुई ।

इस शोभायात्रा में सोहनलाल आर्य, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, उत्तर प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, इंडिया विथ विजडम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी, हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के अध्यक्ष डॉ. रामप्रसाद सिंह, शीतलामाता मंदिर के महंत अभिषेक पांडे, गुजराती समाज के  अनिल भाई शास्त्री, जालान उद्योग समूह के उद्योजक निधि जालान, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद के महासचिव अधिवक्ता अरुण कुमार मौर्य, जायसवाल समाज के श्री. भगवानदास जायसवाल, पूर्व प्रधान श्री. जयप्रकाश सिंह एवं श्री. नागेश्वर पांडे, कन्हैया अलंकार के श्री. अनिल जैन, पहाड़िया व्यापार मंडल के महामंत्री श्री. अरविंद लाल गुप्ता, अखिल भारतीय सनातन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार जायसवाल आदि 200 से अधिक रामभक्त सहभागी हुए थे ।

शोभायात्रा का आरंभ वाराणसी व्यापारी मंडल के अध्यक्ष श्री. अजीत सिंह बग्गा इन के हाथों धर्मध्‍वज पूजन कर शंखनाद से हुआ । यात्रा में सहभागी सभी निरंतर ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नामजप कर रहे थे । यात्रा के समय ‘हर घर भगवा छाएगा, रामराज्‍य फिर आएगा’, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’, ‘पवनसुत हनुमान की जय’ ऐसी घोषणाआें से वातावरण गूंज उठा । समाज के अनेक श्रद्धालु उत्‍स्‍फूर्तता से यात्रा में सहभागी होकर श्रीरामजी की प्रतिमा पर पुष्‍पवृष्‍टि कर रहे थे । जैसे ही यात्रा काशी विश्‍वनाथ धाम के गेट क्रमांक 4 पर पहुंची, ‘बाबा विश्‍वनाथ की जय’ घोषणा से वातावरण भक्‍तिमय हो गया ।

यात्रा के समापन में हिन्‍दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद़्‍गुरु निलेश सिंगबाळजी ने बताया कि जैसे प्रभु श्रीराम की क्षात्रवृत्ति आठों प्रहर जागृत रहती थी, वैसे ही हिन्‍दू राष्‍ट्र स्‍थापना के लिए हम सभी को आठों प्रहर सिद्ध रहना है । इसके लिए हम सभी को प्रभु श्रीराम जी से प्रतिदिन प्रार्थना करनी चाहिए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8522


सबरंग