MENU

27 वें फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट : जीवनदीप शिक्षण संस्थान में कैरम महाकुंभ का आज हुआ रंगारंग समापन



 30/Mar/23

वर्तमान विश्व चैंपियन और नेशनल चैंपियन एअर इन्डिया के सन्दीप दबे ने पी0एस0पी0बी0 के मोहम्मद गुफरान को हराकर किया एकल बिजेता तथा पीएसपीबी के गुफरान और के.श्रीनिवास की जोड़ी युगल प्रतियोगिता के विजेता बने।

आल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर  में बुधवार को खेले गये महिला वर्ग के फाइनल मैच में पीएसपी वीके रश्मि कुमारी वर्तमान विश्व और भारत चैंपियन ने बिहार की खुशबू कुमारी को संघर्षपूर्ण 3 सेटों में 19=15 12= 24 और 24=18 से हराकर महिला का एकल खिताब अपने नाम कर। लिया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में विश्व तथा नेशनल चैम्पियन रश्मि कुमारी ने पुन्डूचेरी की पूजा को 25= 15 25=13 से तथा बिहार की खुशबू रानी में पीo यस0 पी0एस0पी0 बीकी  एस0ईलावजकी को 22= 18,25=16 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। पुरुष वर्ग में वर्तमान विश्व चैंपियन और नेशनल चैंपियन संदीप दुबे एयर इंडिया ने पीएसपी वीके मोहम्मद गुफरान को 20:14 और 16:11 से पराजित करके टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम कर लिया। जब कि पुरुष वर्ग का युगल खिताब पीएसपीवी के मोहम्मद गुफरान और के 0 श्रीनिवास की जोड़ी ने आरबीआई के प्रशांत मोरे और जहित पाशा की जोड़ी को जहीर पासा की जोड़ी को 19=25 25-10-19= 14  से हराकर युगल  का खिताब अपने नाम कर  लिया तो महिला वर्ग में काजल कुमारी और पी0 मित्रा पी0एस0पी0बी0 जोड़ी ने अपनी ही संस्थान की रश्मि कुमारी और ईलावजकी  की जोड़ी को 17 =16  25= 16 से हरा करके महिला युगल फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व खेले गए महिला एकल क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। पीएसपीबी की रश्मि कुमारी ने तमिलनाडु की बी 0शोभिता को, पांडुचेरी की पूजा ने पी0 एस0पी 0वी0 के वी0 मित्रा को, बिहार की खुशबू रानी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की मन्तसा इकबाल को, पीएसपीबी की यश इलावजकी ने महाराष्ट्र की प्राजक्ता नारायणकर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। इसी कड़ी में पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में पीएसपीबी के0 श्रीनिवास ने रिजर्व बैंक के जहीर पाशा को, एयर इंडिया के संदीप अशोक दिवो ने सेंट्रल ऑडिट के दिनेश बाबू को, विदर्भा के ईरशाद अहम ने आसाम के जुगल किशोर दत्ता को तथा  पी0एस0पी0 वी0 के मोहम्मद गुफरान ने रिजर्व बैंक के प्रशांत मोरे को पराजित कर के अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित किया। पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले मे सेमीफाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे पीएसपी वीके श्रीनिवास व मोहम्मद गुफरान की जोड़ी ने एयर इंडिया के एवं नटराज वह अब्दुल रहमान की जोड़ी को तथा दूसरे सेमीफाइनल में पीएसपीके योगेश परदेसी व के रमेश बाबू की जोड़ी ने आरबीआई के प्रशांत मोरे वहीं पाशा की जोड़ी को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया, महिला वर्ग के जुगल सेमीफाइनल में पीएसपीबी की रश्मि कुमारी और लीलावती की जोड़ी ने महाराष्ट्र की केसर निर्गुण व समृद्धि की जोड़ी को तथा पी0एस0पी0 की काजल कुमारी व ई मित्रा की जोड़ी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कविता सोमांची वह संगीता चांदोरकर इस जोड़ी को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। मैच समाप्ति के तुरंत बाद टूर्नामेंट का रंगारंग पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल चैनल फेडरेशन के अध्यक्ष जो सॉफ्टवेयर वेकेशन की सेक्रेटरी जनरल 3dd नारायण भारतीय कैरम महासंघ की महासचिव भारती नारायण आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंह आयोजन सचिव बैजनाथ सिंह, अशोक पांडे, विजय शंकर मेहता, अशोक गुप्ता, श्री अग्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, संदीप यादव, श्री प्रसाद, सोनी, रवि आर्य, सरदार रणवीर सिंह, रमेश कुमार वर्मा, शोएब अहमद, अजय श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मैचों का कुशल संचालन आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव भारती नारायण ऑल इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के महासचिव वी0डी0 नारायण के नेतृत्व में प्रधान निर्णायक एन0के0 जायसवाल उप प्रधान निर्णायक काशीराम राणा सरदार रणवीर सिंह तथा उत्तर प्रदेश कर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष और टूर्नामेंट कमेटी के आयोजन सचिव बैजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद की देखरेख में तथा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के प्रबल निर्देशक डॉ0 अशोक सिंह के संरक्षण में संपादित हुआ। आयोजन समिति के महासचिव बैजनाथ सिंह ने समाचार माध्यमों को जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च प्रसाद कल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे और उसके पश्चात अपरान्ह 3:30 बजे प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण कार्य संपन्न होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9701


सबरंग