MENU

"क्षयमुक्त काशी, निरोग काशी" अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व नि:शुल्क दवा वितरण



 25/Mar/23

संकल्प संस्था द्वारा संचालित "क्षयरोग मुक्त काशी, निरोग काशी" मुहिम के 25 वर्षों के सफर में नगर के प्रमुख चिकित्सकों डॉ. सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. अमित जौहरी, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. अनुराग चंद्र अग्रवाल, डॉ. कौशल अग्रवाल, डॉ. विनय पाठक, डॉ. एसके जायसवाल, डॉ. निर्मल जैन, डॉ. समीर अग्रवाल व सहयोगियों के समर्पण, सेवा एवं दानदाताओं के आर्थिक सहयोग के बल पर वाराणसी व आसपास के जनपदों से आने वाले हजारों क्षय रोगियों को क्षय मुक्त कराया और उन हजारों परिवारों चेहरों पर खुशी से जो आत्म ऊर्जा, सकून मिली वह इस सफर को और बल प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार 2025 तक क्षय मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प कृत है, इस मुहिम को पूर्ण करने के लिए हम अपने योगदान के साथ इस दिशा में सरकार के साथ अग्रसर है। उक्त बातें "क्षय मुक्त काशी, निरोग काशी" अभियान के संयोजक एवं संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मलदहिया स्थित डॉ. अश्वनी कुमार जैन क्लीनिक पर क्षय मुक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में माह के प्रथम रविवार को क्षय मुक्त स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ही रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था, परंतु रोगियों के सुविधा के लिए क्षय रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण की सेवा प्रत्येक कार्य दिवस पर सुलभ है। संकल्प संस्था द्वारा  डॉ. हर्षित जैन (हृदय डायबिटीज एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ आंचल अग्रवाल जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के सहयोग से डॉ अश्विनी जैन क्लीनिक, मलदहिया पर कार्य दिवस के दौरान क्षय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह के अनुसार नि:शुल्क दवा प्रदान की जाती है।

इस मौके पर "क्षयमुक्त काशी, निरोग काशी" अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा प्रदान किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2714


सबरंग