MENU

ओरिआना हॉस्पिटल में रोबोटिक तकनीकी के माध्यम से होगा घुटना प्रत्यारोपण: डॉ. अमित जायसवाल



 25/Mar/23

आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के ओरिआना हॉस्पिटल की, जो रोबोटिक तकनीकी के माध्यम से घुटना प्रत्यारोपण करने में उत्तर प्रदेश के पहला हॉस्पिटल का कीर्तिमान स्थापित करने वाला हैं। रोबोटिक सर्जरी के बारे में ओरिआना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अमित जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां की रोबोटिक सर्जरी एक नई इनोवेशन है जिससे ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।

कुल मिलाकर जहाँ एक ओर ओरिआना हॉस्पिटल में 24 मार्च को जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रोबोटिक सर्जरी का विधिवत उद्घाटन करके ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में बड़े बदलाव का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बनारस का ही एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. संतोष सिंह ने भी रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से इलाज करने की दिशा में अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

अब देखना है रोबोटिक सर्जरी जैसी नई तकनीकी आने के पश्चात घुटने के दर्द से परेशान मरीजों को कितनी राहत मिलने वाली है।

प्रेस वार्ता में डॉ. अमित जायसवाल के साथ डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. एमएम सिंह, डॉ.प्रसून केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8726


सबरंग