MENU

विश्व टी.बी दिवस : ब्रेथ ईजी में टी.बी मरीजों के लिए हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं जन जागरूकता अभियान : डॉ. एस.के. पाठक



 24/Mar/23

ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा विश्व टी.बी दिवसके उपलक्ष में 24 मार्च 2023 को प्रात: 9 से 12 बजे तक नि:शुल्क परामर्श एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 52 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व सुझाव दिया गया हर मरीज को फूड पैकेट भी बांटे गए। डॉ. पाठक ने मरीजों को समझाते हुए बताया कि टी.बी रोग में खान पान का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। टी.बी रोग तभी होता है जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए टी.बी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन, विटामिन वाले आहार लेना चाहिए, जिससे टी.बी रोग जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है। साथ ही टी.बी रोग में एल्कोहल व तंबाकू का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह बहुत घातक हो सकता है। डॉ. पाठक ने आगे बताया कि क्षय रोगियों को ज्यादा मात्रा में ताजा फल व सब्जियां लेनी चाहिए। जिससे शरीर को पोषण मिलें ताकि मरीज, टी.बी रोग से लड़ सकें, टी.बी/ क्षय रोगियों को रोज अपने खाने में अनाज से बने पदार्थों को शामिल करना चाहिए, टी.बी रोग में दूध जरुर लेना चाहिए इससे प्रोटीन व कैल्शियम मिलता है, लेकिन ध्यान रहें ऐसे मरीजों को टोंड दूध ही पीना चाहिएडॉ. पाठक ने आगे बताया कि केला, गूसबेरी, अनानास, संतरा ये फल क्षय रोग में खाना काफी फायदेमंद होता है। इनसे क्षय रोग के जीवाणुओं से लड़ने में मदद मिलती है। क्षय रोगियों को पांच घंटे के अंतराल पर रस वाले ताजे फल खाना चाहिए, क्षय रोगियों में खून की कमी होती है इसलिए आयरन की ज्यादा मात्रा लेना चाहिए जिससे शरीर में खून की कमी नहीं हो। सेब, पालक आदि खाने से रोगी को आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है।

ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्लिनिक, जन जागरूकता रैली, मोबाइल कैंप प्रमुख हैं विश्व टी.बी दिवस पर हुए इस जन जागरूकता कार्यक्रम व नि:शुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन डॉ एस.के पाठक एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों द्वारा किया गया, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विन पाठक, रतन, मनोज, राजेंद्र आदि लोग सम्मलित थे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8239


सबरंग