MENU

डी. एच. के. एडुसर्व लिमिटेड के अन्तर्गत हुआ एप्रिसिएशन कॉन्फ्लूएंस का आयोजन



 23/Mar/23

सनबीम वरुणा में आयोजित भव्य समारोह में सम्बद्ध विद्यालय एवं शिक्षक हुए सम्मानित।


डी.एच.के. एडुसर्व लिमिटेड के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सनबीम विद्यालयों के लिए डी.एच.के. एडुसर्व एप्रिसिएशन-कॉनफ्लूएंस का आयोजन सनबीम विद्यालय वरुणा में दिनांक 22 मार्च 2023 को किया गया। भव्य समारोह का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उप निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं डीएचके एडुसर्व के निदेशक हर्ष मधोक एडुसर्व स्कूल के निदेशक, सलोनीप्रिया, विक्रमजीत सिंह रुपराय, शैलेन्द्र सिंह और प्रणव मुखर्जी ने दीप प्रतिस्थापन किया।
इस भव्य सम्मान समारोह में डीएचके एडुसर्व से सम्बद्ध सनबीम विद्यालयों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दक्षता और श्रेष्ठता के आधार पर निम्न क्रम में पुरस्कृत व सम्मानित किया गया-
अधिगम क्षेत्र के उपयोग में उत्कृष्टता (Best in Usage of Learning Spaces)- सनबीम सुल्तानपुर
रिकार्ड कीपिंग और प्रबंधन में उत्कृष्टता (Excellence in Record Keeping and Management Systems)-सनबीम जौनपुर
स्कूल प्रचार और ब्रांडिंग में उत्कृष्टता (Excelleltice in School Promotion and Brandine) - सनबीम बलिया
बेस्ट जूनियर स्कूल अध्यापन और वितरण (Best Junior School Pedagogy and Delivery) सनबीम मऊ
नीतियों को लागू करने के लिए सबसे सक्रिय और त्वरित स्कूल (Award for the Most Active & prompt to implement Policies) सनबीम दिलदारनगर
सर्वश्रेष्ठ भविष्य के लिए तत्पर स्कूल (Best Future Ready School)-सनबीम नारायणपुर
खेल-कूद में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Sports)-सनबीम बलिया
समानांतर पाठ्यक्रम के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला स्कूल (Best Performing School with Parallel Curriculum) सनबीम मऊ
सबसे अनुशासित और आगामी छात्रों में उत्कृष्ट स्कूल (Award for the Associate School with Most Disciplined and Forthcoming Students) सनबीम देवरिया
एकेडमिक और परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Academics and Results) -सनबीम मुगलसराय
सनबीम प्रीसेप्ट के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Implementation of the Sunbeam Precept ) सनबीम गाजीपुर
तकनीकी प्रयोग में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Leveraging Technology) सनबीम अयोध्या
शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Professional Development of Teachers) सनबीम बलिया
नेतृत्व में उत्कृष्ट स्कूल (Excellence in Leadership Team) सनबीम मुगलसराय
कम्युनिटी आउटरीच मे उत्कृष्ट स्कूल (School Best in Community Outreach) सनबीम मऊ
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सनबीम स्कूल (Best Sunbeam School of the Year) सनबीम बलिया

क्लासरुम मैनेजमेंट के रूप में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए सनबीम मुगलसराय की नेहा जायसवाल, राइजिंग स्टार के रुप में नीरज कुमार सिंह (सनबीम बलिया), इनोवेशन मेकिंग द चेंज के लिए आकांशी सोनी (सनबीम मुगलसराय), स्टारलीड टीचर के लिए विशाल सेठ (सनबीम जौनपुर), अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन के लिए पूजा जायसवाल (सनबीम नारायणपुर), इनोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटजिज इन इंग्लिश- जरीना बानो (सनबीम बाबतपुर), इनोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटजिज इन मैथ्स- दुर्गेश्वरी शर्मा (सनबीम मुगलसराय), इनोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटजिज इन साईंस- प्रियंका चक्रवर्ती, इनोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटजिज इन सोशल स्टडीज- प्रियंका सिंह (सनबीम जौनपुर), इनोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटजिज इन हिंदी- अल्पना त्रिपाठी (सनबीम नारायणपुर), बेस्ट इन प्रोफेशनल डेवलपमेंट- श्वेता श्रीवास्तव (सनबीम बलिया), बेस्ट इन हैंडलिंग सोशल इमोशनल लर्निंग - जयप्रकाश (सनबीम बलिया), बेस्ट इन स्पोर्टस् कोचिंग- पंकज कुमार सिंह (सनबीम बलिया) और बेस्ट इन डिलीवरिंग पैरेलल करिकुलम- वैशाली श्रीवास्तव (सनबीम जौनपुर) को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत कर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में सनबीम विद्यालय वरुणा के छात्रों पुष्कर, अगस्त्य, विनय, प्रांजल, दर्श, रुद्रांश, नव्या और अदिति द्वारा लाईवस इन विंड एक बेहद मनभावक और हृदयस्पर्शी नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में सनबीम वुमेंस कालेज के छात्राओं साक्षी,  अनुश्री, मान्या,  अपूर्वा,  एकता,  अनुष्का  प्राप्ति,  वैष्णवी,  अनामिका और खुशी ने भी लोक नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिविशिष्ट अतिथियों और प्रमुख दर्शकों ने पूरे प्रोग्राम की मुक्त कंठ से सराहना की।इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
सनबीम विद्यालय समूह ने वाराणसी में शिक्षा का प्रसार व ज्ञान का अलख जगाते हुए न केवल कई शाखाओं की स्थापना की अपितु वाराणसी के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर सनबीम विद्यालयों की भाँति शिक्षा देने के लिए विद्यालयों की स्थापना के कार्य में जुट गया जिसके परिणामस्वरूप डीएचके एडुसर्व की देखरेख में वर्तमान सनबीम एडुसर्व ने मुगलसराय, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, नारायनपुर देवरिया, बलिया फैजाबाद, सुल्तानपुर रॉबटर्सगंज आजमगढ़, मिर्जापुर, चोलापुर गोडा बाबतपुर और दिलदारनगर में सनबीम विद्यालयों की स्थापना की है।
समारोह आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सनबीम विद्यालय समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने किया तथा पुरस्कार व सम्मान वितरण सनबीम समूह की निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता वर्मन सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं सनबीम एडुसर्व के निदेशक श्री हर्ष मधोक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में डी.एच.के एडुसर्व लिमिटेड के अंतर्गत नवीन शिक्षण समूह 17 सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन कर रहा है और ये सभी विद्यालय सनबीम शिक्षण समूह के दशकों से भी ज्यादा शैक्षणिक अनुभव, दक्षता और सिद्धहस्त कुशलता से लाभान्वित और सुसज्जित हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8445


सबरंग