MENU

ओरिआना हॉस्पिटल में रोबोटिक घुटना प्रत्‍यारोपण सर्जरी के जरिये लोगों को मिलेगा बेहतर लाभ



 23/Mar/23

रोबोटिक घुटना प्रत्‍यारोपण सर्जरी एक वरदान :  डॉ. अमित जायसवाल

वाराणसी के ओरिआना हॉस्पिटल, रविन्‍द्रपुरी में रोबोटिक सर्जरी के विषय में अस्‍पताल के प्रबन्‍धन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यहा उत्‍तर प्रदेश में रोबोटिक तकनीक से घुटना प्रत्‍यारोपण करने वाला पहला हॉस्पिटल होगा । यहॉं पर रोबोट एवं सर्जन की मदद से मरीजों का घुटना प्रत्‍यारोपण किया जाएगा । इस दौरान ओरिआना हॉस्पिटल के आर्थोपैडिक सर्जन एवं डायरेक्‍टर डॉ. अमित जायसवाल ने बताया कि घुटने की समस्‍याओं समस्‍याओं से पीडि़त लोगों के लिए रोबोटिक घुटना प्रत्‍यारोपण सर्जरी एक वरदान है । इसकी मदद से सर्जन त्रुटियों की कम से कम संभावना के साथ प्रभावी ढंग से ऑपरेशन कर सकते हैं । आर्थोपैडिक व रोबोटिक रिप्‍लेसमेंट सर्जन डॉ. जायसवाल ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी एक नई इनोवेशन है जिसने आर्थोपैडिक्‍स के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है ।

रोबोटिक उपकरण काम काज में किसी भी नुकसान या गलती के बारे में आशंका को गलत साबित करता है । उन्‍होंने आगे कहा कि रोबोटिक प्रणाली को सर्जन की मदद करने के लिए डिजाईन किया गया है । ताकि न केवल रोगी की एनाटामी (शरीर रचना ) के आधार पर सर्जरी की योजना बनाई जा सके, बल्कि कम्‍प्‍यूटर और रोबोट सहायता के संयोजन का उपयोग करके टोटल नी इम्‍प्‍लांट को आसान और सफल किया जा सके ।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह सर्जन को रोगी के घुटने का 3 डी मॉडल बनाने की प्रक्रिया के दौरान पेशेंट- स्पेसिफिक डॉटा एकत्र करने में मदद करता है । प्रकिया के दौरान, पेशेंट-मॉडल के आधार पर स्पेसिफिक कट लगाए जाते हैं और उसी स्थिति में रखने के लिए हैंडहेल्‍ड रोबोटिक्‍स असिस्‍टेंड टूल का प्रयोग किया जाता है ।

ओरिआना रोवोटिक्‍स के सर्जन डॉ. अमित जायसवाल ने कहा कि घुटने की समस्‍याओं से पीडि़त लोगों के लिए रो‍बोटिक ने रिप्‍लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है । रोबोटिक सर्जरी के लाभों के बारे में बात करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि इसमें मरीज का कम से कम खून निकलता है, कम दर्द और छोटे चीरे से ऑपरेशन, हॉस्पिटल से जल्‍दी छुटटी, प्राकृतिक घुटनों का अहसास, बेहतर और सटीक इम्‍प्‍लांट फिटिंग, कम संक्रमण का खतरा एवं सर्जरी से पहले सीटी या एमआरआई की आवश्‍यकता नहीं है ( रोगी के लिए कोई हानिकारक जोखिम नहीं ) उन्‍होंने कहा कि रोबोट असिस्‍टेंड सर्जरी एक सर्जन को जटिल प्रोसीजन के दौरान भी सटीकता, कुशलता और नियंत्रण के साथ काम करने में सक्षम बनाती है । रोबोटिक्‍स के बारे में सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह टोटल पार्शियल दोनों नी रिप्‍लेसमेंट के लिए उपलब्‍ध है इस वार्ता के दौरान ओरिआना हॉस्पिटल में डॉ. रोहित अग्रवाल डॉ. एम.एन‍.सिंह, डॉ. प्रसून केसरी, डॉ. सौमित्र अग्रवाल, डॉ. संदीप राय, डॉ. उन्‍मेश चक्रवर्ती एवं डॉ. अतुल्‍य आदि लोग मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9981


सबरंग