वाराणसी । नगर निगम के बागहाड़ा क्षेत्र का उपचुनाव जहाँ एक तरफ भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव को जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश की लेकिन सफलता हाथ लगी निर्दल प्रत्याशी राकेश जयसवाल को जो कि भाजपा के पूर्व सभासद राजेश जायसवाल के भाई हैं। दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा बागहाड़ा सभासद के इस उपचुनाव में तीसरे नंबर पर खिसक गई । इसी तर्ज में क्लाउन टाइम्स ने बाघहाड़ा से नवनिर्वाचित सभासद राकेश जयसवाल से उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बागहाड़ा क्षेत्र का विकास उनके बड़े भाई एवं पूर्व सभासद स्वर्गीय राजेश जायसवाल की मृत्यु के बाद ठप है और वे कोशिश करेंगे कि क्षेत्र के बुनियादी समस्याएं दूर कर सकें।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि निर्दल प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र की जनता ने उन्हें सभासद चुनकर भाजपा के कुछ नेताओं को करारा जवाब दिया है जिनकी वजह से भाजपा बदनाम हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक उनका भाजपा में शामिल होने का कोई विचार नहीं है पर हां उनका भाजपा से कोई विरोध भी नहीं है लेकिन उनकी राजनैतिक विचारधारा तो भारतीय जनता पार्टी की ही है।
अंत में उन्होंने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र में विकास की पूरी कोशिश करेंगे।