वाराणसी : चितईपुर स्थित उमाप्रेम नेत्रालय ने पूर्वांचल की प्रथम स्मार्ट कांट्रैक्ट मोतियाबिंद प्लानर मशीन स्थापित किया। ARGOS Biometer USA मशीन की खास बात यह है की लेंस के पॉवर की सही कैलकुलेशन व सर्जरी के बाद का अनुमानित परिणाम मरीज को पहले ही पता चल सकेगा। अभी तक मोतियाबिंद में जो सर्जरी होती है वो चिकित्सक के अनुभव व मरीज के जागरूकता के हिसाब से लेंस का चुनाव किया जाता है लेकिन कई बार मरीज को सर्जरी के बाद अनुमानित परिणाम हांसिल नहीं हो पता था।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार गुप्ता डायरेक्टर- उमाप्रेम नेत्रालय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस ARGOS Optical Biometer (USA) मशीन व वेरियान (USA) प्लानिंग सिस्टम व डिजिटल MARKING OT यूनिट द्वारा वाराणसी में सर्वप्रथम मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लगने वाले लेंस (IOL) की सटीक जाँच व प्रत्यारोपण (ऑपरेशन) Maximum Accuracy के साथ अब संभव है। मोतियाबिंद सर्जरी की गुणवक्ता और बेहतर परिणाम के लिए इस मशीन को उमाप्रेम नेत्रालय में लगाया गया है, अभी तक पुरे भारत में इस यूनिट की सिर्फ 40 मशीनें लगी हैं।