MENU

बाल किशोर श्रम मुक्त काशी अभियान में 48 किशोर श्रमिक हुए मुक्त



 22/Mar/23

माह मार्च, 2023 में जनपद में अब तक 467 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है जिसमें 45 प्रतिष्ठानों पर 48 किशोर श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया

 

वाराणसी। बाल / किशोर श्रम मुक्त काशी अभियान वर्ष 2023 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 22.03.2023 को श्रम विभाग, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं अस्मिता चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि की संयुक्त टीम के साथ कैण्ट एवं शिवपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मीरापुर बसहीं, सरसौली, सिन्धोरा रोड, महावीर मंदिर से भोजूबीर क्षेत्र में स्थित 83 प्रतिष्ठानों की सघन जॉच की गयी।

 

अभियान के दौरान नियोजकों को बाल एवं किशोर श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम, 1986 एवं संशोधन अधिनियम, 2016 के प्राविधानों से अवगत कराया गया और सचेत किया गया कि बाल / किशोर श्रमिकों से कार्य न कराया जाए। अभियान के दौरान कुल 07 किशोर श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर नियोजकों के विरूद्ध मौके पर ही निरीक्षण टिप्पणी तैयार कर निर्गत की गयी है।

 

इस प्रकार माह मार्च, 2023 में जनपद में अब तक 467 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है जिसमें 45 प्रतिष्ठानों पर 48 किशोर श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया। प्रकरण में दोषी नियोजकों के विरूद्ध आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही अपनायी जा रही है।

 

जनपद के व्यापारी बन्धुओं से अपील की जाती है कि वे बाल / किशोर श्रमिकों से कार्य न करायें तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम, 1986 एवं संशोधन अधिनियम, 2016 के प्राविधानों का अनुपालन करें। बाल श्रमिकों से कार्य लिया जाना दण्डनीय अपराध है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5463


सबरंग