MENU

अंतर रेलवे संगीत प्रतियोगिता में बरेका के रवि को तृतीय स्थान



 20/Mar/23

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा स्पंदन अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में 17 से 18 मार्च-2023 को अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत)-2022 "सुर-संगम" का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार विधाओं की स्पर्धाएं आयोजित की गईं जिसमे शास्त्रीय गायन, सुगम गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन और सुगम वाद्य वादन रहा। एकल प्रस्तुति की इन स्पर्धाओं में सुगम वाद्य वादन के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी के यशस्वी बांसुरी वादक रवि कुमार प्रजापति ने राग मिश्र पहाड़ी प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । इनके साथ तबले पर आनंद कुमार मिश्रा और की-बोर्ड पर संतोष मौर्या ने संगत किया। दल प्रबंधक अमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रवि कुमार प्रजापति के अलावा श्रीमती अनीता पाण्डेय, अंकित मिश्रा, राघवेन्द्र कुमार नारायण, चन्दन पाण्डेय,  आनन्द किशोर मिश्रा एवं निकान्त कुमार राज ने बरेका संगीत दल का प्रतिनिधित्व किया। शनिवार 18 मार्च को देर रात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। रवि कुमार प्रजापति द्वारा पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर बरेका के महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित बरेका सांस्कृतिक संस्था के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। संपूर्ण बरेका परिवार में एक के बाद एक सांस्कृतिक उपलब्धियों पर हर्ष का वातावरण है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4087


सबरंग