सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों के लिए रविवार को एक दिन में दो मेगा किड्स कार्निवाल बाबतपुर एवं पड़ाव कैम्पस में सुबह व शाम आयोजित किये गये । रंगारंग गतिविधियों, प्रतियोगिताओ और उपहारो से सजे इस आयोजन एक्सप्रेशन 2023 में विभिन्न स्कूलों के नर्सरी से कक्षा नौ तक के एक हजार बच्चो और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
अपने सम्बोधन में विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि युवा प्रतिभा को अवसर और बढ़ावा देना समाज की जिम्मेदारी है। नए दौर के बच्चों में असीमित प्रतिभा होती है। पढ़ाई व खेलकुद के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है और बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
इस अवसर पर बॉलीवुड व टेलिविजन के कलाकार सिद्धार्थ अरोड़ा मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि विद्यालय हम सबके जीवन में बड़ी भूमिका निभाता है और मुझे खुशी है कि वाराणसी में एक ऐसा विद्यालय है जो सभी क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मौका प्रदान कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर लिटिल मिस एवं मास्टर चैम्पियनशिप, रैम्प वॉक, साइकोमेट्रिक टेस्ट, अभिभावक कार्यशाला, स्कॉलरशिप टेस्ट, चित्रकला, पेटिंग, फैन्सी ड्रेस, बेबी शो, कविता पाठ आदि के साथ-साथ जादू का शो, रॉक बैण्ड व नॉन फायर कुकिंग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
साथ ही बच्चों व बड़ो के लिए शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, एवं सेल्फी कार्नर आदि का भी आनन्द उपलब्ध कराया गया ।
लिटील मिस एवं मास्टर चैम्पियनशिप को कक्षा 3 से 5 के व कक्षा 6 से 8 के दो समूहों में बांटा गया, जिसमें बच्चो ने बड़े ही आकर्षक ढंग से सुंदर परिधानों में रैम्प वाक किया और पूछे गये प्रश्नो के उत्तर दिये। इस आयोजन में नई पीढ़ी के उभरते बच्चों के आत्मविश्वास की झलक देखते ही बनती थी।
कक्षा 6 से 9 तक के छात्र- छात्राओ के लिए शहर में पहली बार नि:शुल्क साइकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित किया गया इस कम्प्यूटराइज्ड टेस्ट में बच्चों को उनकी रुचि, क्षमता व योग्यता से जुड़ी तीस से अधिक पेज की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई गयी जो कि न केवल उनके व्यक्तित्व व व्यवहार की सटीक विश्लेषण कर रही है और साथ ही उन्हे जिंदगी में आगे के करियर संभावनाओ से अवगत कराएगी।
तीन से 8 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, बेबी शो और कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। रंगबिरंगे कपड़ो में सजे और इठलाते ठुमकते इन बच्चों का उल्लास और मस्ती देखते ही बनता था। छोटे बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले व खेल-खिलौनो की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी।
इसके साथ-साथ कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य की शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के साथ-साथ उपहार व पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
भारत के रंग शीर्षक के साथ आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी कक्षा 3 से 5 औऱ 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने दो समूह में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अपनी सोच के अनुसार भारत के चित्र, भारत की गौरव गाथा, गांव दर्शन आदि की थीम पर सुंदर चित्र बनाए।
इस अवसर पर जैपुरिया विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज बाबतपुर प्रधानाचार्या सुधा सिंह व पड़ाव प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना उपप्रधानाचार्या
प्रियंका मुखर्जी, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।