सनबीम स्कूल सारनाथ के प्रांगण में दिनांक 19.03.2023 को आगामी सत्र 2023-2024 के लिए आयोजित ‘FIRST STEP TOGETHER’ कार्यक्रम ने अभिभावकों एवं छात्रों को आकर्षित एवं मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में छात्रों के सतत, समग्र विकास, रचनात्मकता ,निर्णय लेने की क्षमता, समन्वय, नेतृत्व एवं टीम वर्क की भावना विकसित करने के लिए जिन गतिविधियों एवं शिक्षण कौशलों का प्रयोग किया जाता है उन सबका प्रस्तुतीकरण करके अभिभावकों को उनसे अवगत कराना है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में कराई जाने वाली गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया।जिनमें क्लास रूम एक्टिविटीज के अंतर्गत रीडिंग कॉर्नर ,टीचिंग एड्स, एक्टिव लर्निंग लैब,सेंसोरियल वॉक, साइंस एक्सपेरिमेंट्स,ऑडियो सेशन, मैथ्स लैब,गेम्स और स्केटिंग,सैंड प्ले ,कम्प्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब,क्वालिटी सर्कल टाइम ,सॉफ्ट जिम ,किचेन कॉर्नर, जोड़ो ज्ञान, पपेट शो, स्टोरी टेलिंग,कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, आर्ट और क्राफ्ट,पॉटरी, फिजिकल एडुकेशन, नेचर वॉक, बॉल पूल, लाइफ स्किल्स, टॉय लाइब्रेरी, गैलरी वॉक, पार्टी एटिकेट्स मार्शल आर्ट आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा उनके उपयोग और महत्व के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभिभावकों के लिए आयोजित ट्रेजर हंट और प्रश्नोत्तरी थी।सभी अभिभावकों ने इसमें बड़े जोश और उत्साह से हिस्सा लिया और विजेताओं को इनाम भी दिया गया।
सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स के द्वारा विद्यालय में रोबोटिक्स का उद्घाटन किया गया। विद्यालय द्वारा छात्रों को प्रदत्त सुविधाओं और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनायी जाने वाली आधुनिक शिक्षण तकनीकों एवं विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों को देखकर समस्त अभिभावकगण बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन , शिक्षकों एवं छात्रों की प्रशंसा की।
समारोह का उत्कृष्ट अंग विद्यालय के छात्रों - कृषा बरनवाल 3 अ, श्रिया सिंह 4 अ, तेजस 7 अ, अभ्या कुशवाहा 3 अ ,उत्कर्ष सिंह 8 अ , कृष्ण कांत सिंह 6 अ ,भाविका शर्मा 4 अ , देवांश मिश्रा 5 अ, अक्षित मिश्रा 7 अ ,अनुश सिंह 8 अ द्वारा गर्व एवं आत्मविश्वास के साथ प्रीसेप्ट के सभी पहलुओं की व्याख्या थी ।
सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ० दीपक मधोक, डायरेक्टर डॉ० भारती मधोक, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक, डीन श्री आदित्य चौधरी एवं सनबीम स्कूल सारनाथ की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने सनबीम सारनाथ के अध्यापकों तथा समस्त कर्मचारियों को इस शानदार एवं भव्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।